scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: सितंबर का नया सप्ताह आज से शुरू, इन 5 राशियों को हो सकता है धन लाभ

नया सप्ताह 18 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक रहेगा. ज्योतिषविदों की मानें तो इस सप्ताह पांच राशियों में धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. इस सप्ताह वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या और कुंभ राशि वालों को धन लाभ हो सकता है.

Advertisement
X
Weekly Rashifal: सितंबर का नया सप्ताह कल से शुरू, इन 5 राशियों को हो सकता है धन लाभ
Weekly Rashifal: सितंबर का नया सप्ताह कल से शुरू, इन 5 राशियों को हो सकता है धन लाभ

Weekly Rashifal 2023: सितंबर माह का नया सप्ताह शुरू हो चुका है. ये सप्ताह 18 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक रहेगा. ज्योतिषविदों की मानें तो इस सप्ताह पांच राशियों में धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. इस सप्ताह वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या और कुंभ राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष- धन लाभ के योग हैं. करियर में कुछ बदलाव होगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 70 है.

वृष- बैंक-बैलेंस बढ़ सकता है. मानसिक रूप से मजबूती आएगी. काम की अधिकता रहेगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 65 है.

मिथुन- पारिवारिक विवाद हल होंगे. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 75 है.

कर्क- व्यर्थ का तनाव हो सकता है. पारिवारिक जीवन का ध्यान रखें. यात्रा में सावधानी रखें. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग हल्का पीला और भाग्य प्रतिशत 60 है.

सिंह- करियर में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग हैं. महत्वपूर्ण काम जरूर निपटा लें. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 70 है.

Advertisement

कन्या- आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. संपत्ति का लाभ हो सकता है. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 80 है.

तुला- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य अच्छा होता जाएगा. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 90 है.

वृश्चिक- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. कीमती वस्तु संभालकर रखें. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशथ 60 है.

धनु- करियर में बदलाव के योग हैं. जिम्मेदारी बढ़ सकती है. धन लाभ के योग हैं. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 70 है. 

मकर- संपत्ति की समस्या हल होगी. सेहत में सुधार होगा. करियर में सफलता मिलेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 80 है.

कुंभ- स्वास्थ्य में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. करियर में सफलता मिलेगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 75 है.

मीन- व्यर्थ के तनाव से बचें. धन के लेन देन में सावधानी रखें. करियर में बदलाव का निर्णय न लें. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 60 है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement