scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: नए सप्ताह में इन 4 राशियों को होगा धन का लाभ, इन दो राशियों के बढ़ेंगे खर्चे

Weekly Rashifal: जुलाई के तीसरे सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. ये सप्ताह 17 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगा. इस सप्ताह कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
X
साप्ताहिक राशिफल (17 जुलाई से 23 जुलाई)
साप्ताहिक राशिफल (17 जुलाई से 23 जुलाई)

Weekly Rashifal: जुलाई माह का तीसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. नया सप्ताह 17 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगा. आने वाले इस नए सप्ताह की शुरुआत हरियाली अमावस्या और सावन के दूसरे सोमवार से होने जा रही है जिसके कारण ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, हर सप्ताह सबके लिए अलग होता है. नए सप्ताह की शुरुआत के साथ कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

1. मेष- मेष राशि वालों के लिए ये  सप्ताह अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी. नए लोगों से मुलाकात होगी. यह समय धन निवेश के लिए अच्छा रहेगा. कारोबार में बढ़ोतरी होगी जिससे भविष्य में लाभ होगा. 

2. वृष- वृष वालों के लिए ये सप्ताह शुभता भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी. धन आने के योग बन रहे हैं. बिजनेस में फायदा हो सकता है. प्रेम संबंधों अच्छे व्यतीत होंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 

3. मिथुन- इस सप्ताह में मिथुन राशि वालों को मिलाजुला परिणाम मिलेगा. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. निवेश में सावधान रहना होगा. वाणिज्यिक कार्यों में आगे रहेंगे. सूचना संपर्क और सामाजिकता में रुचि रहेगी. सभी के सहयोग से कार्य बनेंगे. कार्य व्यापार पर फोकस बढ़ाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ें.

Advertisement

4. कर्क- यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. कर्क राशि वाले बड़े लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. तर्क-वितर्क करने से स्थितियां विषम हो सकती हैं. बिजनेस में कई तरह की चुनौतियां आ सकती है. सूझ-बूझ से सभी कार्यों में पूंजी लगाएं. 

5. सिंह- सप्ताह की शुरुआत मध्यम दिखाई दे रही है. लापरवाहियों की वजह से सेहत बिगड़ सकती है. करियर में बदलाव से बचें. सप्ताह में परिवार में थोड़ी व्यस्तता और शुभ कार्य के संकेत हैं. इस सप्ताह वाहन चलाने में विशेष सावधानी रखें. शनिवार का दिन इस सप्ताह आपके लिये उत्तम रहेगा.

6. कन्या- सप्ताह की शुरुआत में काम का दबाव ज्यादा होगा. मानसिक स्थिति में सुधार होगा. धन की स्थिति ठीक रहेगी, परन्तु खर्चे काफी बढ़ेंगे. करियर में उन्नति और सुधार का प्रयास निरंतर करते रहें. इस सप्ताह आपको पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना है. 

7. तुला- सप्ताह की शुरुआत में ही धन प्राप्ति के उत्तम योग हैं. काफी दौड़ भाग और मेहनत की स्थिति बनी रहेगी. करियर में कुछ नया करना चाहेंगे और कोशिश भी करेंगे. लेकिन अभी स्थान परिवर्तन और संपत्ति के निर्णयों में सावधानी रखें. इस सप्ताह आपको धन के मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा. 

8. वृश्चिक- सप्ताह की शुरुआत में करियर को लेकर तनाव दिख रहा है. लेकिन परिवार के सहयोग से यह स्थिति ठीक हो जाएगी. अभी आप धीरे धीरे ही आगे बढ़ने का प्रयास करें. आपको इस सप्ताह के मध्य से काफी सहायता मिलेगी. इस सप्ताह अध्यात्मिक रास्ते पर चलने से आपको लाभ होगा. 

Advertisement

9. धनु- सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मध्यम है. शुरुआत में ही स्वास्थ्य और करियर को लेकर तनाव हो सकता है. आपके जीवन में लगभग सारी चीज़े ठीक हैं, इस बात को समझें. जल्दबाजी में परिवर्तन का निर्णय और कर्ज लेना ठीक नहीं होगा. इस सप्ताह मित्र या जीवनसाथी की सलाह से आपको लाभ होगा. 

10. मकर- सप्ताह की शुरुआत काम के बोझ के साथ होती दिख रही है. लेकिन करियर में आपका कद बढ़ेगा, स्थिति मजबूत होगी. विदेश या व्यापार से जुडी हुयी कोई शुभ सूचना भी मिल सकती है. इस समय अपने जीवनचर्या और पेट की समस्याओं का ध्यान देना होगा. इस सप्ताह यात्राओं का और माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 

11. कुंभ- सप्ताह की शुरुआत करियर और धन की सफलता के साथ हो रही है. काम काफी ज्यादा रहेगा, पर सफलता भी खूब मिलेगी. शिक्षा प्रतियोगिता और संतान के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. स्वास्थ्य और जीवनचर्या पर विशेष ध्यान देने का प्रयास करें. इस सप्ताह पूजा उपासना और प्रार्थना पर विशेष जोर दें. 

12. मीन- सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा अवसाद और तनाव दिख रहा है. हालांकि किसी गुरु या मार्गदर्शक की सलाह से आप इससे निकल जाएंगे. लम्बी यात्राओं और दूसरों की जिम्मेदारियों में व्यस्तता रहेगी. लेकिन कुल मिलाकर धन और करियर की स्थिति अनुकूल रहेगी. इस सप्ताह भविष्य को ध्यान में रखकर प्लानिंग जरूर करें. 

Advertisement
Advertisement