मीन (Pisces):-
Cards:- The Magician
कुछ समय पूर्व ही आप ने काफी महत्वपूर्ण पद प्राप्त किया है. आप काफी प्रफुल्लित हैं. अपनी इस उपलब्धि पर आप अपने सभी प्रियजनों,मित्रो और सहयोगियों के साथ जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी बेहतर हो गई है, आपके जीवन में जो बदलाव आया है,उसने आपकी सोच और व्यवहार में भी बदलाव ला दिया है. आपका व्यक्तित्व पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है.
आप अपने प्रिय के समक्ष विवाह प्रस्ताव रखने की चाह रख रहे है. आपका प्रिय काफी समय से इस प्रस्ताव का इंतजार कर रहा है. आप को पूरा विश्वास है, कि आपके प्रस्ताव को ना केवल आपके प्रिय की स्वीकृति मिलेगी साथ ही आप दोनों के परिजन भी इस रिश्ते को सहमति दे देंगे. आपके कार्य क्षेत्र में आपको कुछ बेहतर अवसर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन सभी अवसरों में से सर्वश्रेष्ठ अवसर का चयन कर अपने लिए सफलता के मार्ग को प्रशस्त करने की पुरजोर कोशिश करना चाहिए आपको.