scorecardresearch
 

Surya Rashi Parivartan 2022 Date: धनु राशि में सूर्य करेंगे प्रवेश, इन राशियों को हो सकता है नुकसान

Surya Gochar 2022: साल के आखिरी माह में सूर्य एक बार फिर 16 दिसंबर को धनु में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य के गोचर से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि किन राशियों इस गोचर से सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement
X
सूर्य का धनु राशि में गोचर
सूर्य का धनु राशि में गोचर

Surya Rashi Parivartan 2022: साल के अंत में एक बार फिर सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. 16 दिसंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है. इसलिए इसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य का धनु राशि में गोचर धर्म और आस्था की भक्ति को दर्शाएगा. धनु राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही खरमास आरंभ हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य का ये गोचर सभी राशियों के लिए बड़ा ही खास माना जा रहा है. साथ ही इस गोचर से कुछ राशियों को सावधान रहने की भी जरूरत है. तो आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को सावधान रहना होगा.

1. वृषभ

वृषभ राशि इस राशि में सूर्य का गोचर आठवें भाव में होने जा रहा है. सूर्य के इस गोचर से इस राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को सेहत का खास ख्याल रखना है. ये समय आपके कार्यक्षेत्र में मुसीबतें पैदा कर सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी जरूर रखें. इसके साथ ही अपनी वाणी पर थोड़ा सा कंट्रोल रखें, वरना रिश्तों में खटास आ सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है.

2. कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए भी दिसंबर माह में होने वाला सूर्य का गोचर थोड़ा परेशान कर सकता है. इस राशि में सूर्य का गोचर चौथे भाव में हो रहा है और उनकी दृष्टि दशम भाव में होगी. ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल में अपने काम से काम का मतलब रखें वरना किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस गोचर से आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जिससे खर्च अधिक होगा. 

Advertisement

3. मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ साबित नहीं होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सोच विचार करना चाहिए. क्योंकि धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. इसलिए परेशान न हो. आने वाले समय में जरूर सफलता हासिल होगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको अभी ओर इंजतार करना पड़ सकता है. सेहत के प्रति सावधान रहें. 

Advertisement
Advertisement