scorecardresearch
 

Shukra Gochar 2022: शुक्र का धनु राशि में गोचर, 23 दिन के लिए बढ़ने वाली है इन 4 राशियों की मुश्किल

ज्योतिषियों का कहना है कि शुक्र के धनु राशि में जाने से हर एक राशि पर इसका व्यापक असर पड़ेगा. कुछ राशियों को इस दौरान सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे तो कुछ राशि के जातकों के लिए यह समय प्रतिकूल रह सकता है.

Advertisement
X
इन 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है शुक्र का धनु राशि में गोचर
इन 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है शुक्र का धनु राशि में गोचर

Shukra Gochar 2022: शुक्र देव 05 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को धनु राशि में गोचर करने वाले हैं. शुक्र का यह गोचर शाम 05 बजकर 39 मिनट पर होगा. इसके बाद शुक्र तकरीबन 23 दिन तक धनु राशि में रहेंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि शुक्र के धनु राशि में जाने से हर एक राशि पर इसका व्यापक असर पड़ेगा. कुछ राशियों को इस दौरान सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे तो कुछ राशि के जातकों के लिए यह समय प्रतिकूल रह सकता है. ज्योतिषिविदों का कहना है कि आगामी शुक्र गोचर चार राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

कर्क- कर्क राशि के जातकों को अपनी माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि घर के कामकाज की वजह से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. इस दौरान आप किसी लव अफेयर में पड़कर अपने साथी को धोखा दे सकते हैं. ऐसे में संभावना है कि इस गोचर के दौरान आपका ब्रेकअप हो सकता है. कर्क राशि के जातकों को अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा, आपकी दोस्ती दुश्मनी में बदल सकती है.

तुला- इस गोचर के दौरान तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. हालांकि आप लेखन, संचार, साहित्य और ललित कला जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस अवधि में आप छोटे भाई-बहनों के साथ अच्छे पल बिता सकेंगे. आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप इस दौरान किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो अपने छोटे भाई-बहनों का खासतौर पर ध्यान रखना होगा.

Advertisement

मकर- शुक्र गोचर के परिणामस्वरूप मकर राशि के प्रेमी जातकों में कुछ गलतफहमी हो सकती है जिसका प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ सकता है. साथ ही, अनावश्यक खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य स्थापित करें और धन खर्च करने से पहले बजट बनाएं.

मीन- मीन राशि वालों को करियर-कारोबार के मामले में दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. अगर 23 दिन की इस अवधि में आप शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने की कोशिश करेंगे, तो यह आपको भारी पड़ सकता है. इस दौरान घर के सदस्यों से आपकी अनबन हो सकती है. संतान पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है. परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.

 

Advertisement
Advertisement