scorecardresearch
 

Sakat Chauth 2023: आज है सकट चौथ का व्रत, नोट कर लें जरूरी पूजन सामग्री और करें ये खास काम

Sakat Chauth 2023: सकट चौथ का दिन माता सकट और भगवान गणेश को समर्पित किया जाता है. संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ, संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ और तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ के दिन कुछ खास चीजों से भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.

Advertisement
X
सकट चौथ 2023
सकट चौथ 2023

Sakat Chauth 2023: हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत बहुत खास माना जाता है. इस बार सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी 2023 यानी आज के दिन रखा जा रहा है. आज के दिन सकट माता और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ, संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ और तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. मान्यता है इस दिन विधिविधान से गणेश जी की पूजा और व्रत करने से संतान पर आने वाले कष्टों को विघ्नहर्ता हर लेते हैं.

सकट चौथ पूजा सामग्री लिस्ट (Sakat Chauth Samagri list)

सकट चौथ की पूजा के लिए पीला कपड़ा, गणेश जी की मूर्ति, जनेऊ, सुपारी, चौकी, इलायची, गंगाजल, लाल फूल, 21 गांठ दूर्वा, रोली, मेहंदी, सिंदूर, अक्षत, हल्दी, मौली, इत्र, अबीर, गुलाल, गाय का धी, दीप, धूप, 11 या 21 तिल के लड्डू, मोदक, फल, सकट चौथ व्रत कथा की पुस्तक, चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए दूध, गंगाजल, कलश, तिल आदि चीजों की आवश्यकता होगी. पूजा के दौरान पान के पत्ते पर स्वास्तिक बनाकर रखें.

सकट चौथ पूजन विधि (Sakat Chauth 2023 Pujan Vidhi)

सकट चौथ के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लिया जाता है. इसके बाद भगवान गणेश का पूजन करें और पूजा के दौरान श्री गणेश को तिल, गुड़, लड्डू, दुर्वा और चंदन अर्पित करें. साथ ही भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं. उसके बाद श्री गणेश की स्तुति और मंत्रों का जाप करें. पूरे दिन फलाहार व्रत करते हुए शाम को चंद्रोदय के पहले पुन: गणेश जी का पूजन करें. चंद्रोदय के बाद चंद्र दर्शन करें और चंद्र देवता को अर्घ्य दें. इसके बाद व्रत का पारण करें.

Advertisement

सकट चौथ के दिन जरूर करें ये काम 

1. सकट चौथ के दिन गणेश चालीसा का पाठ और आरती करें. इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. 

2. सकट चौथ के दिन गणेश जी के सामने दो सुपारी और दो इलायची रखें, इसके बाद ही पूजन करें. इससे किसी भी कार्य में आने वाली बाधाएं गणेश जी की कृपा से दूर हो जाती हैं. 

3. गणेश जी की पूजा के दौरान लाल कपड़े में श्रीयंत्र और उसके बीच में सुपारी रख दें. शाम के समय उस श्रीयंत्र और सुपारी को तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में धन-दौलत बढ़ती है. 

4. पूजा के लिए गणेश जी की मूर्ति की उत्तर दिशा की तरफ स्थापना करें. 11 हरी पत्ती और दूब गणेश जी को अर्पित करें. इसके बाद लाल आसन पर बैठकर ॐ नमो भगवते गजाननाय का 108 बार जाप करें. 

5. भगवान गणपति की पूजा में तिल के लड्डू, गुड़ रोली, मोली, चावल, फूल तांबे के लौटे में जल, धूप, प्रसाद के तौर पर केला और मोदक चढ़ाएं. भगवान गणपति के सामने धूप दीप जलाकर मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी 

6. सकट चौथ के दिन पर दाईं सूंड वाले गणपति की पूजा करें, ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. 

Advertisement

सकट चौथ की तिथि (Sakat Chauth Shubh Muhurat)

सकट चौथ 10 जनवरी 2023, मंगलवार
चतुर्थी तिथि प्रारंभ - जनवरी 10, 2023 को दिन में 12 बजकर 09 मिनट से
चतुर्थी तिथि समापन - जनवरी 11, 2023 को दिन में 02 बजकर 31 मिनट पर
सकट चौथ के दिन चंद्रोदय का समय - रात 08 बजकर 41 मिनट पर

Advertisement
Advertisement