Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव शुरू हो चुका है. दरअसल, मुंबई में गणेश मंडलों ने अपने पंडालों के लिए गणपति उत्सव के लिए चंद्रयान-3 की थीम से लेकर अयोध्या के राम मंदिर जैसी कई थीम तैयार कर ली हैं. पूरा शहर 10 दिन के लिए सजाया जाएगा, जिसका समापन 28 सितंबर को होगा.
मुंबई में इस बार पंडालों की होगी विषयगत सजावट
मुंबई के लोग सजावट के सामान, फूल और पूजन सामग्री समेत अन्य त्योहार की सामग्री खरीदने के लिए शहर के लोकप्रिय शॉपिंग वाली जगहों जैसे दादर, क्रॉफर्ड बाजार और लोअर चॉल में उमड़ रहे हैं. दरअसल, इस साल गणेश उत्सव में लोगों को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा, क्योंकि शहर के गणपति मंडल अपने पंडालों के लिए बेहद आकर्षक थीम वाली सजावट लेकर आए हैं.
पंडाल देखने वाले लोगों को चंद्रयान 3 लॉन्च, अयोध्या राम मंदिर और मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 वीं वर्षगांठ की थीम देखने को मिलेगी, जिनको बड़े मंडलों द्वारा बनाया गया है.
जबकि ज्यादातर बड़े मंडल पिछले कुछ हफ्तों में ही बड़े समारोहों के दौरान अपनी मूर्तियों को पंडालों में ला चुके हैं. जो लोग घरों में गणेश उत्सव मनाएंगे वो लोग ढोल नगाड़ों के साथ मंगलवार के दिन गणपति की स्थापना करेंगे.
जानकारों की मानें तो शहर के सबसे प्रसिद्ध गणेश में से एक हैं लालबागचा. इस बार माना जा रहा है कि राजा लालबागचा की एक झलक पाने के लिए भक्त बड़ी संख्या में सेंट्रल मुंबई के लालबाग आ सकते हैं. इसके बाद माटुंगा में जीएसबी सेवा मंडल के गणपति, जिनको सबसे अमीर माना जाता है. ये अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध माने जाते है. अन्य प्रसिद्ध गणेश मंडल चिंचपोकली, गणेश गली और तेजुकाया में हैं. इनके अलावा लोगों को गिरगांव के खेतवाड़ी इलाके में शहर के सबसे ऊंचे 45 फीट के गणेश भी देखने को मिलेंगे.
जीएसबी मंडल गणपति को 360 करोड़ रुपये का बीमा
मुंबई के वडाला इलाके में विराजमान जीएसबी सेवा मंडल गणपति जो राज्य ही नहीं बल्कि देश के सबसे मंहगे गणपति में शुमार हैं. जीएसबी गणपति को सोने और चांदी से सजाया जाता है. जहां पर 15 फीट ऊंची गणपति की मूरत को को 66 किलो सोने और 295 किलो चांदी से सजाया गया है. यह आभूषण भक्तों द्वारा दान किए गए हैं जिन्हें बप्पा को अर्पित किया जाता है. आभूषण के साथ साथ इंश्योरेंस के मामले में भी यह पंडाल सबसे आगे रहता है, इस साल जीएसबी पंडाल ने 360 करोड़ का बीमा भी किया गया है.