scorecardresearch
 

Monthly Rashifal July 2024: शुरू हुआ जुलाई का महीना, इन राशियों को होगा बंपर लाभ

Monthly Rashifal July 2024: साल 2024 का सातवां महीना जुलाई आज से शुरू हो चुका है. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल 2024 का सातवां महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए जुलाई का महीना कैसा रहने वाला है.

Advertisement
X
जुलाई मासिक राशिफल
जुलाई मासिक राशिफल

जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal July 2024): साल 2024 का जुलाई का महीना आज से शुरू हो चुका है. जुलाई के इस महीने की शुरुआत योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, आषाढ़ अमावस्या, आषाढ़ नवरात्रि, जगन्नाथ रथयात्रा, चातुर्मास, देवशयनी एकादशी और सावन से होने वाली है, जिसके कारण ये महीना बेहद शुभ रहेगा. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि जुलाई के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा. 

1. मेष का जुलाई महीने का राशिफल (Aries July 2024 Rashifal)

मेष राशि वालों को सभी कार्यों में प्रगति मिल सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. सेहत का ख्याल रखना होगा. आर्थिक मामलों में धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे. व्यापार में सफलता मिलने के योग बनेंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे. 

2. वृषभ का जुलाई महीने का राशिफल (Taurus July 2024 Rashifal)

वृषभ राशि वालों के लिए जुलाई का महीना बहुत ही अच्छा रहने की संभावना दिख रही है. बहुत सारे अच्छे परिणाम मिलेंगे. मेहनत से सुखद परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. व्यापार आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी. विदेश जाने वालों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. 

3. मिथुन का जुलाई महीने का राशिफल (Gemini July 2024 Rashifal)

मिथुन राशि वालों के लिए जुलाई का महीना उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है. सेहत का ख्याल रखना होगा. व्यापार में थोड़ी उथल पुथल रहेगी. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.     

Advertisement

4. कर्क का जुलाई महीने का राशिफल (Cancer July 2024 Rashifal)

कर्क राशि वालों के लिए जुलाई का ये महीना अनुकूल रहेगा. पुरानी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. रुकी हुई योजनाओं से धन लाभ के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में इजाफा हो सकता है. कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. नौकरी में अच्छा लाभ हो सकता है. अच्छी प्रगति का मौका मिल सकता है. 

5. सिंह का जुलाई महीने का राशिफल (Leo July 2024 Rashifal)

जुलाई के महीने में सिंह वाले करियर के मामले में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है. परिवार में थोड़ा मनमुटाव आ सकता है. कार्यक्षेत्र में लाभ का योग बन रहा है. 

6. कन्या का जुलाई महीने का राशिफल (Virgo July 2024 Rashifal)

जुलाई के महीने में कन्या वाले बेवजह झगड़े से सावधान रहें. सेहत का ख्याल रखना होगा. नौकरी बदलने का अवसर प्राप्त हो सकता है. आर्थिक मामले ठीक-ठाक रहेंगे. विदेश जाने में कामयाबी मिल सकती है. व्यापार में विशेष लाभ मिलेगा. 

7. तुला का जुलाई महीने का राशिफल (Libra July 2024 Rashifal)

जुलाई का महीना सावधानी रखने वाला महीना साबित होगा. लेकिन, करियर में बढ़िया उन्नति पाएंगे. सेहत में जरा सी लापरवाही से नुकसान हो सकता है. आमदनी में सुधार होगा. नौकरी में अच्छे पद का लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा समय रहेगा. पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी. 

Advertisement

8. वृश्चिक का जुलाई महीने का राशिफल (Scorpio July 2024 Rashifal)

वृश्चिक वालों के लिए ये महीना बढ़िया रहने वाला है. किसी झगड़े में न उलझें. नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह महीना उम्मीदों से भरा रहने वाला है. इस महीने अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. आमदनी में बढ़ोतरी भी हो सकती है. 

9. धनु का जुलाई महीने का राशिफल ( Sagittarius July 2024 Rashifal)

यह महीना धनु राशि के जातकों के लिए बहुत सावधानी बरतने वाला है. आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी. बेवजह यात्रा करने से बचना होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी. 

10. मकर का जुलाई महीने का राशिफल (Capricorn July 2024 Rashifal)

मकर राशि वालों के लिए जुलाई का महीना बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. नौकरी में उतार चढ़ाव आ सकता है. कार्यक्षेत्र में योग्यता बढ़ेगी. नौकरी में बदलाव संभव है जिससे स्थितियों में सुधार होगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी.

11. कुंभ का जुलाई महीने का राशिफल (Aquarius July 2024 Rashifal)

कुंभ वालों के लिए ये महीना बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. सेहत में सावधानी बरतनी होगी. नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार में विदेश जाने का मौका मिल सकता है. आर्थिक रूप से गलतियां हो सकती हैं इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखें.

12. मीन का जुलाई महीने का राशिफल (Pisces July 2024 Rashifal)

Advertisement

मीन राशि वालों के जुलाई का महीना बहुत महत्वपूर्ण है. रुके हुए कार्य शुरू कर सकते हैं. योजना बनाकर कार्य करें, सफलता मिलेगी. आलस्य से दूरी बनाएं और मन में कोई नकारात्मक विचार न लाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement