scorecardresearch
 

Magh Purnima 2024: माघ मास की पूर्णिमा आज, जान लें सही पूजन विधि और स्नान दान का मुहूर्त

Magh Purnima 2024: हर एक पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण, देवी लक्ष्मी एवं चंद्रदेव की पूजा-अर्चना का विधान है. लेकिन माघ मास भगवान विष्णु का अतिप्रिय होने से इस महीने की पूर्णिमा का महत्व और भी बढ़ जाता है. माघ मास की पूर्णिमा इस बार 24 फरवरी यानी आज है.

Advertisement
X
माघ पूर्णिमा 2024
माघ पूर्णिमा 2024

Magh Purnima 2024: सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत ही खास माना जाता है और माघ माह की पूर्णिमा तिथि तो बहुत ही खास माना जाती है. इस बार माघ मास की पूर्णिमा 24 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है. माघ मास की पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व कहलाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. साथ ही इस दिन वस्त्र दान और गौ दान का भी काफी महत्व होता है. माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन देवतागण पृथ्वी लोक में भ्रमण के लिए आते हैं.

माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2024 Shubh Muhurat & Timings)

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघी पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी यानी कल दोपहर 3 बजकर 33 मिनट से शुरू हो चुकी है और समापन 24 फरवरी यानी आज शाम 5 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगा. 

स्नान दान का शुभ समय- सुबह 5 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 2 मिनट तक है

माघ पूर्णिमा पूजन विधि (Magh Purnima Pujan Vidhi)

माघी पूर्णिमा के दिन प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु एवं गंगा मैया की विधि पूर्वक कंकू, अबीर, गुलाल, सिंदूर, हल्दी, पंचामृत आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना करनी चाहिए. साथ ही ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करना चाहिए. इसके पश्चात पितरों का श्राद्ध करना चाहिए जिससे श्राद्ध का फल प्राप्त होता है. गरीबों को भोजन, वस्त्र, दान देने का भी विशेष फल मिलता है. इस दिन तिल, कंबल, कपास, गुड, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न और यथाशक्ति स्वर्ण का दान किया जाए तो वह भी विशेष फल देने वाला होता है.

Advertisement

माघ पूर्णिमा महत्व (Magh Purnima Significance)

मघा नक्षत्र के नाम से माघ पूर्णिमा की उत्पत्ति होती है. मान्यता है कि माघ माह में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयागराज में स्नान, दान और जप करते हैं. इसलिए कहा जाता है कि इस दिन प्रयागराज में गंगा स्नान करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

माघ पूर्णिमा उपाय (Magh Purnima Upay)

नदियों में स्नान- माघ पूर्णिमा के दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पापों का नाश होता है, साथ ही मन और आत्मा भी शुद्ध होती है. 

मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा- इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपके परिवार पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहेगा. 

पीपल की पूजा- माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. पीपल के पेड में भगवान विष्णु का निवास माना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement