Ketu Gochar 2026: पाप ग्रह केतु 25 जनवरी की सुबह पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में गोचर कर चुका है. इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं. यहां केतु 29 मार्च तक रहने वाला है. इसके बाद केतु मघा नक्षत्र के चौथे पद में गोचर कर जाएगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में आने के बाद केतु 4 राशियों को शुभ फल देने वाले हैं. केतु का शुभ प्रभाव इन राशियों पर करीब दो महीने तक बना रहेगा. इन राशियों का काम में आने वाली हर बड़ी अड़चन अब दूर होने वाली है.
वृषभ राशि
केतु का यह नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि वालों के आत्मबल को बढ़ाएगा, जिससे करियर में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
आर्थिक स्थिरता बेहतर होगा.
खर्च अचानक से कम होने लगेंगे.
धन की बचत करना आपके लिए थोड़ा आसान होगा.
पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न या लंबे समय से अटके धन के वापस मिलने की संभावना है.
छात्र वर्ग की एकाग्रता अच्छी होगी और पढ़ाई-लिखाई में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.
सिंह राशि
करियर के मोर्चे तरक्की के नए अवसर आपको मिलने वाले हैं.
पदोन्नति के साथ कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है.
व्यापारियों का मुनाफा भी डबल हो सकता है.
अगले दो महीने आपको धनधान्य की सरलता से प्राप्ति होगी.
संतान पक्ष से भी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है
नया वाहन या नई संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे.
तुला राशि
तुला राशि वालों के जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है.
धनधान्य की स्थिति संवरेगी.
खर्चों में कमी आएगी.
प्रेम जीवन पहले से बेहतर और सुख रहने वाला है.
रिश्तों में चली आ रही उलझनें बातचीत से सुलझेंगी
ठोस और बड़े कदम उठाने के लिए यह समय अनुकूल है.
जो लोग लंबे समय से नया घर, जमीन या दुकान खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं.
धनु राशि
केतु धनु राशि के जातकों को भी मालामाल कर सकता है.
रुपए-पैसे के साथ-साथ समाज में मान-सम्मान भी आपको मिलने वाला है.
यश, वैभव, कीर्ति बढ़त पर रहेगी.
जिन लोगों को कठोर परिश्रम से भी अब तक अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिल रहे थे, उनका भाग्य बदलेगा.
विदेश, शिक्षा, मीडिया, प्रशिक्षण या कंसल्टिंग से जुड़े लोगों को बड़ी कामयाबी मिल सकती है.
किसी पुराने दोस्त या करीबी रिश्तेदार की मदद से जीवन की राह में बड़ा बदलाव आने वाला है.