Hanuman Jayanti 2021: भगवान शंकर के अंशावतार पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 को है. नव संवत की पहली पूर्णिमा इस बार विशेष फलदायी है. मंगलवार के साथ 27 अप्रैल 2021 का संयोग श्रीराम भक्त अंजनीसुत की जयंती को और विशेष बना रहा है. मंगलवार स्वयं हनुमान जी का दिन है. यानी ये हनुमान जयंती सभी संकटों को हरने वाली है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, मंगल करने वाले पवनसुन की इस जयंती में अंक का भी सुंदर योग बन रहा है.
27 अप्रैल 2021 का जन्मांक और भाग्यांक दोनों 9 है. यह अंक मंगल ग्रह का ही अंक है. मंगलवार के दिन नौ अंक का जन्मांक और भाग्यांक संयोग संपूर्ण विश्व को उत्साह से भरने वाला है. मंगल रक्त और ऊर्जा के कारक ग्रह हैं. हनुमान जयंती के सुंदर संयोग से जनमानस का मनोबल ऊंचा होगा. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ेगा.
मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वालों को विशेष लाभ होगा. मिथुन तुला और कुंभ राशि के जातकों के अवरोधों में कमी आएगी. वृष, कन्या और मकर राशि वाले मंगलवार से आगामी शनिवार तक हनुमान जी के दर्शन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि जन्म तिथि 27 के दोनों अंक 2 और 7 का योग 9 है. यह जन्मांक होता है. इसी प्रकार 27.4.2021 का कुल योग भी 9 है. यह भाग्यांक कहलाता है. कोई भी व्यक्ति अपनी जन्मतिथि से इस प्रकार अपना जन्मांक और भाग्यांक जान सकता है.