Education Rasifal 2023: साल 2023 छात्रों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों की बदलती चाल का असर शिक्षा पर सबसे ज्यादा पड़ता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति और बुध दो ऐसे ग्रह हैं जिनका सबसे ज्यादा असर शिक्षा पर पड़ता है. क्योंकि बृहस्पति ज्ञान का और बुध बुद्धि, कला और कौशल का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिषियों की माने तो 22 अप्रैल को गुरु और राहु की युति से चांडाल योग का निर्माण हो रहा है. वहीं इस चांडाल योग से कई जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि नया साल 2023 शिक्षा के नजरिए से कैसा रहने वाला है.
1. मेष
विद्यार्थियों को साल की शुरुआत में मेहनत करनी पड़ सकती है. साल की शुरुआत छात्रों के लिए सामान्य रहेगी. साल के मध्य में चांडाल योग के कारण छात्रों के लिए बाधा भरा समय रह सकता है. फिर जुलाई से नवंबर तक छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने विदेश जाना चाहते हैं उन्हें इस वर्ष सबसे ज्यादा मेहनत की जरूरत है.
2. वृष
वर्ष की शुरुआत से गुरु की दृष्टि वृष के ग्यारहवें भाव में पड़ेगी. इस दौरान आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम रहने वाले हैं. छात्रों की अपने शिक्षाविदों में रुचि और ध्यान में वृद्धि होगी. साथ ही इस राशि के कुछ छात्र उच्च शिक्षा का सपना भी साकार करने में कामयाब होंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल के बाद गुरू जब द्वादश भाव में आएंगे तो वृष राशि के जातकों के लिए वह समय काफी तनावपूर्ण रहेगा.
3. मिथुन
इस साल जो छात्र परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. इस साल छात्रों के लिए अप्रैल के बाद का समय सबसे अच्छा होगा. साल की शुरुआत में जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह वर्ष विशेष फलदाई साबित होगा. दृढ़ता और कड़ी मेहनत आपको अच्छा परिणाम देगी. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों में नौकरी मिलने की संभावना है.
4. कर्क
कर्क राशि के छात्रों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. पंचम भाव पर देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि कुछ अच्छी संभावनाओं का संकेत करती है. साथ ही शनि की ढैया साल के प्रारंभ में ही शुरू हो जाएगी इसलिए एकाग्रता और अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा. जो छात्र विदेश में दाखिले के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे उनका सपना इस साल पूर्ण हो सकता है.
5. सिंह
शिक्षा के क्षेत्र में जो जातक उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह अप्रैल तक अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कम कर पाएंगे. अप्रैल के पश्चात जब देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि उनके पंचम भाव पर होगी तब वह अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे पाएंगे. जो जातक उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए यह वर्ष वरदान साबित हो सकता है.
6. कन्या
इस वर्ष की शुरुआत में शनि का गोचर छठे भाव में जाएगा जो कि पंचम के स्वामी हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह शुभ सूचना होगी. देव गुरु बृहस्पति भी अप्रैल तक आपके लिए बहुत सहायक होने वाले हैं जो छात्र विदेश से संबंधित शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सितंबर तक का समय योगकारक साबित होगा.
7. तुला
यह वर्ष तुला जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. खासतौर पर साल की शुरुआत में थोड़ी समस्याएं ज्यादा होगी. इस कारण आप पर आपके परिवार वालों का शिक्षा से संबंधित दबाव ज्यादा होगा. यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना देख रहे थे तो, उसके लिए स्थिति अनुकूल रहेगी. क्योंकि इस समय राहु अच्छे परिणाम लेकर आएंगे. साल के अंत में आपके सपने पूरे होने के पूरे योग बन रहे हैं.
8. वृश्चिक
शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष छात्रों के लिए अच्छा वर्ष साबित होगा. अगर किसी बड़े संस्थान में दाखिले का मन बना रहे हैं तो अप्रैल के पूर्व आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. शनि की ढैया कुछ मानसिक रूप से एकाग्रता में कमी लाएगी किंतु देवगुरु बृहस्पति इस स्थिति को संभाले रहेंगे.आपको अपनी पढ़ाई में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी और अनावश्यक कार्यों में समय कम बिताने की सलाह दी जाती है.
9. धनु
यह वर्ष आपके लिए थोड़ा समस्याओं भरा रहने वाला है. खासतौर से इस वर्ष छात्रवर्ग अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे. क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में राहु आपके पंचम भाव में उपस्थित होंगे. जिसके चलते आपको अपने निजी जीवन में समस्याओं के कारण पढ़ाई-लिखाई से संबंधित लक्ष्यों पर आपका ध्यान केंद्रित नहीं हो पाएगा.
10. मकर
छात्रों के लिए यह वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा श्रेष्ठ साबित हो सकता है लेकिन अच्छी सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होगी. यदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कड़ी मेहनत करें वरना सफलता मिलने में संदेह रहेगा.लेकिन यह भी निश्चित है कि अगर कड़ी मेहनत की जाएगी तो उसका पूरा परिणाम आपको मिलेगा.
11. कुंभ
छात्रों के लिए यह वर्ष विशेष रूप से कुछ अधिक परिश्रम करने वाला साबित होगा. राशि पर गोचर कर रहे शनि ऐसा संकेत देते हैं शनि की दृष्टि तीसरे भाव पर होगी जहां पर अप्रैल के बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर होगा इसलिए जितना मेहनत करेंगे उसका अपेक्षित परिणाम आपको मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इस वर्ष सफलता की संभावनाएं बनेंगी किंतु परिश्रम अधिक करना होगा.
12. मीन
छात्रों के लिए यह साल अच्छा रहेगा अगर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अप्रैल तक कोई सुखद परिणाम मिलेगा. शनि की साढ़ेसाती यह संकेत करती है कि पढ़ाई में परिश्रम अधिक करना होगा. किंतु परिश्रम का पूरा परिणाम आपको इस वर्ष मिलेगा.