Shri Krishna Janmashtami 2023 Date: मथुरा और वृंदावन से लेकर समस्त उत्तर भारत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. तभी से भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की परंपरा चली आ रही है. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल जन्माष्टमी पर बन रहे शुभ योग चार राशियों की किस्मत चमका सकते हैं.
जन्माष्टमी पर बन रहे ये 4 शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग- जन्माष्टमी पर पूरे दिन रहेगा
रवि योग- 6 सितंबर को सुबह 06 बजकर 01 मिनट से सुबह 09 बजकर 20 मिनट तक
बुधादित्य योग- जन्माष्टमी पर पूरे दिन रहेगा
रोहिणी नक्षत्र- 6 सितंबर को सुबह 09 बजकर 20 मिनट से 7 सितंबर को सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक
इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
वृषभ- वृषभ राशि में अचानक धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैंं. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. पुराने सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. वृषभ वालों को करियर में तरक्की मिल सकती है. आपको भाग्य का साथ प्राप्त होगा. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि वालों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. विदेश यात्रा का योग बन रहा है, जो कि शुभ रहने वाली है. पार्टनरशिप के बिजनेस प्रयासरत लोगों के अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है.
सिंह- जन्माष्टमी से सिंह राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. आपके घर सुख-समृद्धि का आगमन हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. श्रीकृष्ण की कृपा से पूरा रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को आय, करियर और सेवत के मोर्चे पर लाभ मिलेगा. आपकी सेहत में सुधार होगा. रिश्तों में सुधार होगा. आय में वृद्धि प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति प्राप्त होगी. संपत्ति का लाभ हो सकता है.