scorecardresearch
 

Chandra Grahan 2024 Kab hai: होली पर चंद्रग्रहण की छाया, जानें सभी राशियों पर क्या रहेगा इसका असर

Chandra Grahan 2024 date, time in India: इस साल होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. इसलिए, 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इस बार की होली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि होली पर ही साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. चंद्रग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा.

Advertisement
X
होली पर चंद्रग्रहण की छाया
होली पर चंद्रग्रहण की छाया

Chandra Grahan 25 March 2024 Date and Timings: इस वर्ष होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. इसलिए, 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 25 मार्च को रंग खेला जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को होलिका जलाई जाती है और अगले दिन होली यानी रंगों के त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष होली के दिन वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

ज्योतिष के मुताबिक, चंद्रग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. हालांकि, भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. लेकिन, जब भी इस प्रकार की कोई खगोलीय घटना होती है तो उसका प्रभाव सारे ब्रह्मांड पर पड़ता है. वहीं, सभी राशियों पर भी कहीं ना कहीं इसका प्रभाव पड़ेगा. जो सभी राशियों से संबंधित जातकों पर अर्थात व्यक्तियों पर भी इसका प्रभाव निश्चित ही कुछ ना कुछ पड़ेगा.

होली पर लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra grahan march 2024 sutak timings in India)

देव ज्योतिष और महंत, महादेवी काली मंदिर मंदाकिनी तट पंडित अश्विनी पांडेय बताते हैं कि इस वर्ष फागुन मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को लगने वाले चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. अतः इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा इसलिए आप निश्चिंत होकर होली के त्योहार का आनंद ले सकते हैं और रंगों का आनंद ले सकते हैं. अपने पारंपरिक तौर तरीके के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं. होली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण को इस वर्ष अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्सों, स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड आदि देशों और उनके शहरों में देखा जा सकेगा. 

Advertisement
पंडित अश्विनी पांडेय

पंडित अश्विनी पांडेय ने बताया कि इस वर्ष होली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव निश्चित ही पड़ेगा. लेकिन, कुछ जातकों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. जैसे मिथुन, मकर, सिंह और धनु इन जातकों पर चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव होगा. अन्य जातकों को इस चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव पाने के लिए श्री हरि विष्णु का जाप करना होगा, महादेव का जाप करना होगा और चंदेश्वर अर्थात चंद्र के बीज मंत्र का जाप करना होगा. इससे उन सभी जातकों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव शुभ होगा. वैसे भी, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है और इस रात में जप, तप, ध्यान, भजन इत्यादि करने से व्यक्ति के जीवन में सदैव मंगल होता है.

आइए जानते हैं सभी राशियों पर इस वर्ष पड़ रहे चंद्र ग्रहण का क्या असर पड़ सकता है (Effect of lunar eclipse on all zodiac signs)

1. मेष (lunar eclipse effect on aries)

मेष राशि के लिए यह चंद्र ग्रहण का मिला-जुला रहेगा और अपने क्रोध पर काबू रखें. साथ ही श्री हरि विष्णु का जाप करें मंगल होगा.

2. वृषभ (lunar eclipse effect on taurus)

वृषभ राशि के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना होगा. साथ ही महादेव की आराधना करें. सभी प्रकार का मंगल होगा.

Advertisement

3. मिथुन (lunar eclipse effect on gemini)

मिथुन राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ संयोग लेकर आएगा. मानसिक तनाव दूर होगा. अटके हुए काम पूर्ण हो सकते हैं. स्वास्थ्य सही रहेगा तथा पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी. श्री हरि विष्णु का जाप करें और अधिक मंगल होगा.

4. कर्क (lunar eclipse effect on cancer)

कर्क राशि वालों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है. अपने स्वास्थ्य परिवार और मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें. महादेव का विशेष मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करें. सभी प्रकार का मंगल होगा.

5. सिंह (lunar eclipse effect on leo)

सिंह राशि वालों के लिए भी यह चंद्र ग्रहण सामान्यत: ठीक रहेगा. घर परिवार में खुशी आएंगी. लाभ प्राप्त होगा. व्यापार में उन्नति होगी. श्री हरि विष्णु का जाप करें. सभी प्रकार का मंगल होगा.

6. कन्या (lunar eclipse effect on virgo)

कन्या राशि वालों के लिए इल ग्रहण का असर मिला-जुला रहेगा. विशेष रूप से उन्हें अपने व्यापार और अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. माता दुर्गा और महादेव का ध्यान करें. उनका जाप करें सब मंगल होगा.

7. तुला (lunar eclipse effect on libra)

तुला राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण ठीक-ठाक रहेगा, उन्हें अपने भौतिक विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. पत्नी के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना चाहिए और अपने घर परिवार का विशेष ध्यान रखें. महादेव के बीज मंत्र का जाप करें सब मंगल होगा.

Advertisement

8. वृश्चिक (lunar eclipse effect on scorpio)

वृश्चिक राशि वाले लोगों को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्हें ग्रहण पर क्रोध नहीं करना चाहिए. झूठ नहीं बोलना चाहिए. झगड़ा नहीं करना चाहिए और किसी भी प्रकार के वाहन से चोट चपेट इत्यादि से सतर्क रहना चाहिए. माता दुर्गा का ध्यान करें और महादेव के बीज मंत्र का जाप करें सब कल्याण होगा.

9. धनु (lunar eclipse effect on sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए यह ग्रहण ठीक रहेगा. इसका उनको लाभ मिलेगा. पारिवारिक शांति मिलेगी. मन शांत रहेगा. व्यापार नौकरी इत्यादि में उन्नति मिल सकती है. गुरु बृहस्पति का ध्यान करें. महादेव के बीज मंत्र का जाप करें. महादेव कल्याण करेंगे.

10. मकर (lunar eclipse effect on capricorn)

मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा और उन्हें शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. घर परिवार में संपन्नता रहेगी. मानसिक तनाव से दूरी रहेगी. झूठ कपट जुआ इत्यादि में ना पड़े. भगवान महादेव का ध्यान करें. उनके बीज मंत्र का जाप करें और अधिक मंगल और कल्याण होगा.

11. कुंभ (lunar eclipse effect on aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए इस ग्रहण का मिला-जुला असर रहेगा. किसी प्रकार का गलत कार्य न करें. किसी का अपमान न करें. भगवान श्री हरि विष्णु का ध्यान करें सब कुछ मंगल होगा.

Advertisement

12. मीन (lunar eclipse effect on pisces)

मीन राशि वालों के लिए इस ग्रहण का मिला-जुला असर रहेगा. मानसिक शांति हो सकती है. परिवार में कलह इत्यादि हो सकती है. इसलिए, स्वयं क्रोध न करें और महादेव के बीज मंत्र का जाप करें. महादेव सब कुछ मंगल ही करेंगे.

होली का उपाय (Holi Upay)

पंडित अश्विनी पांडेय ने आगे बताया कि इस वर्ष होलिका दहन के दिन अपने समस्त परिवार के लोगों को उबटन लगाएं. जिसमें सरसों तेल, बेसन, हल्दी इत्यादि मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर उसे अपने शरीर पर लगाएं और जो शरीर से उबटन निकले उसको रात में जब आप होलिका दहन की पूजन कर लेते हैं. तब उसके पश्चात उसमें कपूर मिलाकर होलिका में समर्पित करें. आपके परिवार की सभी नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी. और सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement