आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपने बिजनेस से जुड़ी बातों को सबसे नहीं कहना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से व्यवसाय में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, चाणक्य ने पांच ऐसे लोगों से अपने बिजनेस से जुड़ी बातों को शेयर करने से परहेज करने की हिदायत दी है-
1. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक जैसे व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति से अपने बिजनेस से जुड़ी बातें नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि ऐसे व्यक्ति भविष्य में आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोग केवल नाम के लिए रिश्ते बनाते हैं.
2. चाणक्य कहते हैं कि जो स्त्री लालची हो उससे कभी अपने बिजनेस से जुड़ी बातें नहीं करनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि स्त्रियों को अपनी बातों को दूसरों से बताने का शौक होता है, इसलिए ऐसी स्त्रियों से अपने व्यवसाय से जुड़ी बातें शेयर नहीं करनी चाहिए.
3. वहीं, चाणक्य ये भी कहते हैं कि घर या ऑफिस में जो लोग छोटे पद पर काम कर रहे हों उन्हें भी अपने बिजनेस से जुड़ी बातें नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि ये लोग आपकी बातें बाहर किसी और से शेयर कर आपकी बिजनेस ट्रिक्स बता सकते हैं.
4. चाणक्य कहते हैं कि दोस्त अगर भोला हो तो उसे भी अपने बिजनेस से जुड़ी बातें नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि भोले व्यक्ति से कोई भी आसानी से आपके बिजनेस से जुड़े सभी भेद ले सकता है.
5. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों को ईर्ष्या करने की आदत होती है वे अपनी ईर्ष्या की अग्नि से सामने वाले की कामयाबी को खत्म कर देते हैं, इसलिए भूलकर कर भी ईर्ष्या करने वाले लोगों को अपने बिजनेस से जुड़ी बातें शेयर ना करें. वहीं, चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोगों से अपने व्यवसाय में तरक्की की चर्चा भी ना करें.
ये भी पढ़ें