scorecardresearch
 

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नारियल का इस्तेमाल बना देगा मालामाल! आएगा पैसा ही पैसा

Chaitra Navratri 2023: पूजा में सबसे ज्यादा नारियल का प्रयोग किया जाता है. नारियल को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं नवरात्रि में सुख समृद्धि, तंत्र-मंत्र से मुक्ति और संतान प्राप्ति के लिए नारियल का क्या खास उपाय करें.

Advertisement
X
नवरात्रि में नारियल का उपाय
नवरात्रि में नारियल का उपाय

Chaitra Navratri 2023: हिन्दू धर्म में वृक्षों के गुण और धर्म की अच्छे से पहचान करके ही इन्हें धर्म से जोड़ा गया है. उनमें से एक नारियल के पेड़ को भी इसी कारण धर्म से जोड़ा गया है. भारतीय धर्म और संस्कृति में नारियल का बहुत महत्व है. नारियल को हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है, इसलिए मंदिर में नारियल फोड़ने या चढ़ाने का रिवाज है.

नारियल का प्रयोग हर पूजा में संपन्नता के लिए किया जाता है. इसे लक्ष्मी जी का स्वरूप भी मानते हैं, इसलिए इसे 'श्रीफल' भी कहा जाता है. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से कि देवी पूजा में नारियल का धार्मिक महत्व क्या है और देवी पूजा के लिए कैसा होना चाहिए नारियल और नारियल से जुड़े खास उपाय. 

देवी की पूजा में नारियल का विशेष प्रयोग होता है. नवरात्रि में नारियल का प्रयोग प्रतीकात्मक बलि के रूप में भी किया जाता है. नारियल का जल, गिरी, खोल तीनों ही पूजा में अलग तरीके से काम में लिए जाते हैं. पूजा वाले नारियल का रंग भूरा होना चाहिए. इसके अंदर गिरी और जल दोनों ही होने चाहिए. प्रयोग से पहले इसकी जटाओं को हटा लेना चाहिए. लेकिन कलश पर नारियल को जटाओं के साथ रखें. 

Advertisement

नवरात्रि में नारियल का प्रयोग

नवरात्रि में एक नारियल ले लें. इसके चारों तरफ रक्षासूत्र बांध लें या तो इसको कलश के मुख पर रख दें या देवी के चरणों में अर्पित कर दें. नवरात्रि खत्म हो जाने पर नारियल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. नारियल के प्रसाद को ग्रहण करने से तमाम रोग और बीमारियां खत्म हो जाती हैं. 

खराब दशा से बचने के लिए नारियल का उपाय

नवरात्रि में किसी भी रात को एक नारियल ले लें. इस नारियल को अपनी गोद में रखकर देवी के सामने बैठें. इसके बाद एक विशेष मंत्र का 108 बार जप करें- शांतिकर्मणि सर्वत्र तथा दु:स्वन्पदर्शने। ग्रहपीडासु चोग्रासु महात्म्यम श्रृणुयान्मम।। 
इसके बाद देवी से ग्रह शांति की प्रार्थना करें. अगले दिन सुबह इस नारियल को जल में प्रवाहित करें. 

संतान प्राप्ति के लिए उपाय

नवरात्रि में किसी भी रात को पति-पत्नि एक साथ देवी को नारियल अर्पित करें. नारियल पर रक्षा सूत्र बांध लें और पीली चुनरी में रखकर अर्पित करें. उसके बाद संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें. नवरात्रि भर इसे देवी के सामने ही रहने दें. नवरात्रि के बाद इसे पीली चुनरी में ही बांधकर अपने शयनकक्ष में रखें. 

तंत्र मंत्र से मुक्ति का उपाय

एक सूखा नारियल लें. इसे ऊपर से थोड़ा सा ढक्कन की तरह काट लें. इसके अंदर चीनी भरकर इसे ढक लें. फिर इस नारियल को पेड़ के नीचे खोदकर दबा लें. हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलेगा.    

Advertisement

सुख समृद्धि के लिए उपाय 

नारियल का फल हर पूजा उपासना में सम्पन्नता और समृद्धि के लिए प्रयोग किया जाता है. देवी की पूजा बिना नारियल के पूरी नहीं हो सकती है. नवरात्रि में किसी भी रात्रि को एक पानी वाला नारियल लें. इसको अपनी गोद में रखकर देवी के समक्ष बैठें. इसके बाद एक विशेष मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें.

Advertisement
Advertisement