scorecardresearch
 

Ardha Kendra Yog 2026: 28 जनवरी को 30 साल बाद बनेगा ये शुभ योग, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

Ardha Kendra Yog 2026: 28 जनवरी 2026 को शनि और शुक्र के बीच अर्धकेंद्र योग बनेगा, जो 30 साल बाद हो रहा है. यह योग कई राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार, इस संयोग के बनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, सफलता के नए अवसर मिलेंगे और जीवन में तरक्की के योग बनेंगे.

Advertisement
X
28 जनवरी को 30 साल बाद शुक्र और शनि का अर्ध केंद्र योग बनने वाला है. (Photo: ITG)
28 जनवरी को 30 साल बाद शुक्र और शनि का अर्ध केंद्र योग बनने वाला है. (Photo: ITG)

Ardha Kendra Yog 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, 30 साल बाद शनि शुक्र मिलकर बहुत ही दुर्लभ संयोग का निर्माण करने जा रहे हैं. जो कई राशियों को मान सम्मान और तरक्की दिला सकता है. 28 जनवरी 2026, यानी कल शनि शुक्र एक दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण होगा. वैदिक ज्योतिष में शनि को बहुत ही पावरफुल ग्रह में से एक माना जाता है और शनि जल्द ही शुक्र के साथ संयोग बनाने वाले हैं, जो अर्धकेंद्र योग के नाम से जाना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार, यह विश्लेषण चंद्रराशि के आधार पर किया जा रहा है. 

ज्योतिष शास्त्र में अर्धकेंद्र योग बहुत ही शक्तिशाली और शुभ माना जाता है, जिसके किसी की भी कुंडली में बनने से अच्छा टाइम शुरू हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि 28 जनवरी को बनने जा रहे अर्धकेंद्र योग से किन राशियों को लाभ होगा.  

वृषभ

अर्धकेंद्र राजयोग बनने से वृषभ राशि वालों के लिए यह अवधि सोने पर सुहागा हो सकती है. वृषभ राशि का गोचर कुंडली में शुक्र नौवें भाव और शनि के तीसरे भाव में रहने वाला है. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, जिससे प्रसन्नता हासिल होगी. सुख समृद्धि की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. बिजनेस में भी कई शुभ अवसर मिल सकते हैं. अध्यात्म की ओर आपका काफी अधिक झुकाव होगा. ऐसे में आप कई धार्मिक यात्राएं कर सकते है.  

Advertisement

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए शनि शुक्र का अर्धकेंद्र योग बहुत ही लाभकारी हो सकता है. किस्मत का पूरा साथ प्राप्त होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये योग मिलाजुला फल दे सकता है. कार्यकुशलता से शत्रुओं को मात दे पाने में सफल हो सकते हैं. भूमि भवन में काफी लाभ मिल सकता है. पार्टनर और परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है. 

मीन

मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय शुरू होने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत और सफलता की नई ऊंचाई छूने का सही समय है क्योंकि आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. यात्राओं का सहयोग बन रहा है जिससे सफलता को एक नया आयाम मिलेगा. आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है क्योंकि प्रबल योग आपके साथ हैं. शनिदेव की कृपा से सेहत अच्छी रहने वाली है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement