scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

Navratri Navami 2025: महानवमी का कन्या पूजन कल, इस दिन कन्याओं को भूलकर भी न दें ये 5 चीजें

Kanya Pujan 2025
  • 1/7

नवरात्र के मौके पर अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष धार्मिक महत्व है, क्योंकि इस दिन कन्याओं की पूजा की जाती है. माना जाता है कि छोटी उम्र की कन्याएं देवी का रूप होती हैं. इसलिए इस दिन पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन और उपहार भी दिए जाते हैं. लेकिन इस दिन उपहार देने में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. कन्याओं को सभी तरह की वस्तुएं उपहार के रूप में देना ठीक नहीं होता. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो धार्मिक दृष्टि से अशुभ मानी जाती हैं और इन्हें देने से पूजा का शुभ प्रभाव कम हो सकता है. (Photo: AI Generated) 

Kanya Pujan 2025
  • 2/7

इसलिए कन्या पूजन के दौरान उपहार चुनते समय ध्यान रखना चाहिए कि वे शुद्ध, नई और सकारात्मक ऊर्जा वाली वस्तुएं हों. ऐसा करने से पूजा का महत्व बढ़ता है और कन्याओं के माध्यम से देवी का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें कंजकों को हरगिज नहीं देना चाहिए. (Photo: AI Generated) 

Kanya Pujan 2025
  • 3/7

नुकीली और धारदार चीजें:  कन्याओं को छुरी, कैंची, या अन्य धारदार वस्तुएं उपहार में देना ठीक नहीं माना जाता. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाती हैं. इससे पूजा का शुभ प्रभाव कम हो जाता है. (Photo: AI Generated) 

Advertisement
Kanya Pujan 2025
  • 4/7

लोहे की चीजें: लोहे की वस्तुएं शनि ग्रह से जुड़ी मानी जाती हैं. शनि का प्रभाव जीवन में कठोरता और बाधाएं पैदा करता है. इसलिए कन्या पूजन में लोहे की चीजें देना अशुभ माना जाता है. (Photo: AI Generated) 

Kanya Puja 2025
  • 5/7

पुरानी या इस्तेमाल की हुई चीजें:  कन्या पूजन में पुरानी या इस्तेमाल की हुई वस्तुएं उपहार में देना अशुभ माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कन्याएं देवी का स्वरूप होती हैं और उनका पूजन शुद्धता, पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.

Kanya Pujan 2025
  • 6/7

काले रंग के कपड़े: काले रंग का संबंध शांति और गंभीरता के बजाय शनि और नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जाता है. इसलिए काले कपड़े उपहार के रूप में देना सही नहीं माना जाता है. 
 

Kanya Pujan 2025
  • 7/7

प्लास्टिक की चीजें:  धार्मिक दृष्टि से प्लास्टिक की वस्तुएं पूजा और भक्ति के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती हैं. हिंदू परंपरा में पूजा और आराधना के दौरान प्राकृतिक और पवित्र चीजों का उपयोग करना बहुत जरूरी है. इसलिए कंजकों को प्लास्टिक की वस्तुएं उपहार में न दें. (Photo: AI Generated)

Advertisement
Advertisement