आज देशभर में सुहागन महिलाओं ने चांद देखकर करवा चौथ का व्रत खोला. दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू, अमृतसर तक सुहागनों ने चंद्रमा के दर्शन किए और अर्घ्य देकर व्रत संपन्न किया. करवा चौथ का व्रत चांद देखने के बाद ही पूरा होता है. इस दिन सुहागनें चंद्रमा को अर्घ्य देकर अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कि देशभर में कैसे सुहागनों ने करवा चौथ का त्योहार मनाया. (Photo: PTI)
यह तस्वीर जम्मू से सामने आई हैं, जहां महिलाओं ने चंद्र दर्शन के बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ करवा चौथ का व्रत खोला. (Photo: PTI)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में भी सुहागनों ने चंद्र देवता के दर्शन किए, अर्घ्य दिया और पति के हाथ से जल ग्रहण करके व्रत खोला. (Photo: PTI)
राजधानी दिल्ली में करवा चौथ के मौके कई जगहों पर विशेष आयोजन किए गए. कई जगहों पर सुहागनों ने संयुक्त रूप से करवा चौथ की कथा सुनी और रात को चांद देखकर व्रत खोला. (Photo: PTI)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपने राजधानी स्थिति आधिकारिक आवास पर कई महिलाओं के साथ करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समस्त सुहागिनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. (Photo: PTI)
यह तस्वीर दिल्ली से सटे गुरुग्राम से सामने आई है, जहां एक महिला छन्नी में दीपक रखकर चांद देखने की तैयारी करती नजर आ रही है. (Photo: PTI)
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में भी सुहागनों ने धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाया. दोपहर को शुभ मुहूर्त में कथा सुनी और रात को चांद देखकर व्रत खोला. (Photo: PTI)
पंजाब के अमृतशहर में भी सुहागनों ने पूरे उत्साह के साथ करवा चौथ मनाया. दोपहर को मंदिर में पूजा पाठ की और शाम के वक्त चांद देखकर व्रत खोला. (Photo: PTI)