scorecardresearch
 

Valmiki Jayanti 2021: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मित्रों और रिश्तेदारों को भेजें ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश

Maharishi Valmiki Jayanti 2021: आश्विन माह की पूर्णिमा को महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महर्षि वाल्मीकि ने ही रामायण (Ramayan) की रचना की थी. संस्‍कृत भाषा के परम ज्ञानी महर्षि वाल्‍मीकि की जयंती के अवसर पर देश के कई राज्यों में बड़े आयोजन भी होते हैं. ऐसे में लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक घटना ने बदल दिया था महर्षि वाल्मीकि का जीवन
  • मित्रों और दोस्तों को भेजें शुभकामना संदेश

Maharishi Valmiki Jayanti 2021, Happy Maharishi Valmiki Jayanti 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: महर्षि वाल्मीकि की जयंती आज आश्विन माह की पूर्णिका को मनाई जा रही है. पूर्णिमा तिथि के लिए पूजा का समय 19 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू है और आज रात 8 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. वाल्मीकि जयंती को परगट दिवस के रूप में भी जाना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार वैदिक काल के महान ऋषि वाल्‍मीकि पहले डाकू थे, लेकिन जीवन की एक घटना ने उन्हें इस तरह बदला कि उन्होंने रामायण जैसे ग्रंथ की रचना कर दी. उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है.  इस मौके पर लोग एक दूसरे और अपनों को बधाई संदेश भेजते हैं. 

अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेजे ये बधाई संदेश 

1. गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस वाल्मीकि जयंती पर करें अपने गुरु को प्रणाम
Happy Valmiki Jayanti 2021


2. काम, क्रोध, मद, मोह सब नाथ नरक के पंथ
सब परिहरिं रघुबीरहि, भजहुं भजहि जेहि संत
Happy Valmiki Jayanti 2021 

3. मेरे पूज्य प्रभु सीता-राम है,
इनके चरणों में मेरा नमस्कार है,
सुबह उठकर में इनका नाम लूं
इनके बताये मार्ग पर पूरा जीवन चलूं.
Happy Valmiki Jayanti 2021


4. रामायण के हैं जो रचयिता
संस्कृत के हैं जो कवी महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर
जिनके चरणों में हमारा प्रणाम
Happy Valmiki Jayanti 2021 

5. सुख में दुख है और दुख में सुख है,
इस भाव को जो समझ जाता है,
उसके अहंकार का नाश हो जाता है,
और वो जीवन में परम आनन्द पाता है.
Happy Valmiki Jayanti 2021

Advertisement

6. जैसे पके हुए फलों को गिरने के सिवा कोई भय नहीं,
वैसे ही पैदा हुए मनुष्य को मृत्यु के सिवा कोई भय नहीं.
जय महर्षि वाल्मीकि जी
Happy Valmiki Jayanti 2021 

 

Advertisement
Advertisement