राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में शुक्रवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना एक कार के ठेले से टकराने के बाद हुई. युवक ने ठेले वाले और वहां मौजूद लोगों से माफी मांगी, लेकिन भीड़ ने उसकी बात नहीं सुनी. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक शख्स ने कार से खींचकर युवक को धक्का दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और फिर नहीं उठ पाया.