राजस्थान के चूरू से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लव मैरिज के चार साल बात पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति का गला घोंटा और रातभर उसके शव के साथ बैठी रही. फिर हत्या को सुसाइड का रूप देने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने बताया आरोपी ने महिला ने पति की हत्या के बाद उसे सुसाइड का रूप देने का प्रयास किया था लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाई थी. यह वारदात सदर थाना इलाके में स्थित ओम कॉलोनी में हुई. यहां किराए के मकान में रहने वाली दीपिका ने अपने 26 वर्षीय पति मोहनलाल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर रातभर पति के शव के साथ बैठकर खुद को बचाने का प्लान बनाती रही.
पत्नी ने रस्सी से गला घोंटकर पति की हत्या की
सुबह महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति ने सुसाइड कर लिया है. लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां के हालत कुछ और ही बयां कर रहे थे. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सकी. एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया तो हत्या के कई सबूत मिले.
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
इस हत्या पर ज्यादा जानकारी देते हुए सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था. महिला अपने पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी. रात करीब साढ़े दस बजे सरोज अपने पति के कमरे में गई और मोहनलाल मेघवाल की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. महिला को गिरफ्तार कर लिया है.