scorecardresearch
 

Jodhpur: पत्नी को HIV, कंडोम से किया एतराज, पति को भी देना चाहती थी खतरनाक बीमारी, हैरान कर देगी ये घटना

जोधपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एचआईवी संक्रमित होते हुए भी अपने पति के साथ बिना कंडोम के संबंध बनाए. पति को बाद में पता चला कि पत्नी को एचआईवी है और वह उसे भी संक्रमित करना चाहती थी ताकि वह बदनाम न हो. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के जोधपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला ने अपने पति को जानबूझकर उसे एचआईवी से संक्रमित करने की कोशिश की. युवक की शादी जुलाई में हुई थी और शादी के बाद जब दंपति ने संबंध बनाए, तो पत्नी ने कंडोम का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. जब कुछ समय बाद जब पति को कुछ शक हुआ तो उसने अपनी पत्नी की शादी से पहले की जिंदगी की जांच शुरू की. 

जांच के दौरान पति को पता चला कि उसकी पत्नी फरवरी 2023 से एचआईवी संक्रमित है और उसका इलाज ART सेंटर में चल रहा है. इस खुलासे के बाद पति ने पत्नी के पुराने मंगेतर से संपर्क किया, जिसने बताया कि उसकी मंगनी भी इसी कारण से टूटी थी. 

पत्नी करना चाहती थी पति को HIV से संक्रमित

पति ने अपनी जांच करवाई, जो फिलहाल नेगेटिव आई, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि संक्रमण का पता 3 महीने बाद चलता है. इसके बाद पति ने पत्नी से ब्लड टेस्ट के बहाने जांच करवाई, जिसमें वह एचआईवी पॉजिटिव पाई गई.

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के परिजन इस पर अड़े रहे कि कोई जांच नहीं होगी. पत्नी की बहन ने कहा कि आप लोगों ने जांच करवा कर बहुत गलत किया है इसके बाद वो अपनी बहन को लेकर चली गई. साथ ही ससुराल पक्ष की तरफ से दिया गया 9 तोला सोना और कैश भी अपने साथ ले गई.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पत्नी की बहन, जो स्वास्थ्य विभाग में काम करती है, रिपोर्ट सामने आने के बाद उसे लेकर चली गई, साथ ही घर से सोना और नकदी भी लेकर गायब हो गई. मामला कोर्ट के आदेश पर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है और जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement