scorecardresearch
 

रोता-बिलखता रहा बच्चा, जबरदस्ती हाथ पकड़कर लगवाए फेरे, वीडियो वायरल

झालावाड़ जिले से एक बाल विवाह का वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटे बच्चे का हाथ पकड़कर उससे फेरे करवाए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुर्जर समुदाय ने किया था सामूहिक विवाह का आयोजन
  • बच्चे का हाथ पकड़कर जबरदस्ती लगवाए गए फेरे

राजस्थान के झालावाड़ जिले में बाल विवाह कराने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मनोहरथाना थाना क्षेत्र के साल्याखेड़ा गांव में गुर्जर समुदाय द्वारा यहां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस सामूहिक विवाह में कई जोड़ों की शादी करवाई गई. इसी बीच यहीं से एक नाबालिग दंपति का वीडियो क्लिप शनिवार को प्रकाश में आया. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटे बच्चे की जबरदस्ती शादी करवाई जा रही है. बच्चे का हाथ पकड़कर उससे फेरे करवाए जा रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोमवार को बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इस बीच, मनोहरथाना के एसडीएम ने रवासिया ग्राम पंचायक के पटवारी, ग्राम सेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

मनोहरथाना पुलिस थाने के प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि कथित बाल विवाह के आरोप में रामपुरिया गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले की अच्छे से जांच की जा रही है. बता दें, राजस्थान सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को बाल विवाह पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्र में मॉनिटरिंग भी करनी थी. लेकिन झालावाड़ जिले से जो वीडियो सामने आया है उसके बाद प्रशासन मामले की जांच में अच्छे से जुट गया है. 

Advertisement
Advertisement