झारखंड के डोमचांच से अनोखा मामला सामने आया है, जहां 17 साल की गुड़िया की साहस की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, गुड़िया की शादी उसके रिश्तेदार करवाना चाहते थे, लेकिन उसने इतनी कम उम्र में विवाह करने से साफ मना कर दिया और बीडीओ के पास पहुंच गई. उसने कहा कि वह अभी पढ़ना चाहती है.
जानकारी के मुताबिक, गुड़िया की 12 मई की शादी तय हो गई थी, लेकिन वह अभी विवाह नहीं करना चाहती थी. जब अपनों ने उसकी बात नहीं सुनी तो फरियाद लेकर डोमचांच पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने एक्शन लेते हुए शादी रुकवा दी. गुड़िया के बाल विवाह के खिलाफ उठाए गए कदम का हर कोई सराहना कर रहा है.
गुड़िया बाल मित्र गांव से भी जुड़ी है और वो उप-मुखिया है. गुड़िया का कहना है कि वह 'बचपन बचाओ' आंदोलन से जुड़ी है और बाल विवाह के खिलाफ है. ऐसे में अगर वही बाल विवाह कर लेती है, तो वह समाज में जागरूकता कैसे फैला सकेगी. दलित गरीब परिवार से आनेवाली गुड़िया के पिता इस दुनिया में नहीं हैं. वह 10वीं कक्षा की छात्रा है.
कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने बाल विवाह के खिलाफ गुड़िया के इस कदम की प्रशंसा की है. साथ ही प्रशासनिक मदद का भरोसा भी दिया है.