राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पावटा कस्बे में 18 अप्रैल को एक नवविवाहिता को उसके पति के सामने ही घर से जबरन घसीटते हुए अगवा कर लिया गया. यह वारदात भूमिका प्लाजा के पास हुई, जब बोलेरो में सवार करीब 6 नकाबपोश बदमाश पीड़िता के घर में घुसे. पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और पत्नी को जबरन बोलेरो में डालकर फरार हो गए.
घटना के समय आसपास के लोग बदमाशों को रोकने की कोशिश करते दिखे. यही नहीं युवती का अपहरण होते देख स्थानीय लोग भी गाड़ी को घेरने लगे लेकिन अपहरणकर्ता चकमा देकर गाड़ी भगा ले गए. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की हरकत साफ दिखाई दे रही है. घटना की सूचना मिलने पर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: जयपुर में 14वीं मंजिल से कूदकर आर्किटेक्ट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अफसर का नाम
देखें वीडियो...
पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि दोनों ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिससे लड़की के परिजन नाराज थे. इसीलिए वे लोग जबरन घर में घुसे और पत्नी को उठा ले गए. पति ने ससुराल पक्ष और कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है.