scorecardresearch
 

Video: जयपुर के क्लब में रईसजादों की दबंगई... , भतीजे का नाम आने पर कांग्रेस नेता ने दी सफाई

जयपुर के डियोर क्लब में दबंगई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें कई युवक क्लब में बाउंसर के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि शिकायत पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ितों का मेडिकल करवा कर जांच पड़ताल किया जा रहा हैं.

Advertisement
X
डियोर क्लब में दबंगई.
डियोर क्लब में दबंगई.

जयपुर के एक क्लब में रईसजादों की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें कई युवक क्लब में बाउंसर के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है. इसमें पुरुष बाउंसर्स के अलावा महिला बाउंसर्स भी थी, जिनके साथ युवकों ने बदतमीजी कर क्लब और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. घटना के पीछे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के भतीजे का नाम सामने आया है.  

घटना डियोर क्लब की है. यहां रविवार रात करीब 12.30 बजे युवकों की क्लब मैनेजर के साथ झड़प हुई. वहां मौजूद बाउंसर ने रोका, तो सभी युवक उन्हीं पर टूट पड़े और मारपीट शुरू कर दी. इसको लेकर क्लब के बाउंसर संदीप मौर्य ने विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दी है. इसमें उसने बताया कि क्लब में वह सिक्योरिटी बाउंसर की नौकरी करता है.

ये भी पढ़ें- गैंगरेप कर जलती भट्टी में झोंका... भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की से हैवानियत करने वालों को मिली सजा-ए-मौत

'सिक्योरिटी मैनेजर के साथ भी गाली-गलौज'

रविवार रात हर्ष, जीतू चोपड़ा, मौगी, अंकित, हनी ठाकुर, सलमान, आशीष शर्मा, विश्वदीप और अभिषेक समेत अन्य युवक क्लब में आए और तोड़फोड़ कर उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनके छोटे भाई प्रदीप और महिला बाउंसर खुसमा के साथ भी मारपीट की. वहीं, सिक्योरिटी मैनेजर प्रताप सिंह के साथ भी गाली-गलौज कर धमकी दी. 

Advertisement

'विधायकपुरी थाने में FIR दर्ज'

यही नहीं बीच बचाव करने आए कार्तिक सिंह के साथ मारपीट करने के अलावा उसका पीछा करके घर जाकर उसकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिसके बाद कार्तिक सिंह ने वैशाली नगर और बाउंसर संदीप मौर्य ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

'कांग्रेस नेता X अकाउंट पर दी सफाई'

वहीं, पूरी घटना को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने X अकाउंट पर सफाई दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण मेरे परिवार के किसी भी व्यक्ति का कोई लेना देना नहीं है. मामले में जो भी लोग दोषी हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

'घटना के वक़्त वे क्लब में मौजूद ही नहीं थे'

इस घटना में नाम आने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के भतीजे हर्षवर्धन सिंह खाचरियावास ने कहा कि घटना के वक़्त मैं क्लब में मौजूद ही नहीं था, जो सीसीटीवी बताया जा रहा है उसमें वह नहीं है. एफआईआर में किस हर्ष का नाम है, उसे वह नहीं जानते हैं. 

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

जांच कर रहे अशोकनगर एसीपी बालाराम चौधरी ने कहा कि बाउंसर संदीप मौर्य की रिपोर्ट पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पीड़ितों का मेडिकल करवा कर जांच पड़ताल कर रहे हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद युवकों की तलाश कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement