scorecardresearch
 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण 10 वाहन आपस में टकराए, एक मौत और कई घायल, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह नूंह क्षेत्र के उमरी गांव के पास एक बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन कम दृश्यता के कारण आपस में टकरा गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाकी घायलों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

Advertisement
X
कोहरे के कारण हादसा.
कोहरे के कारण हादसा.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण गुरुग्राम से अलवर जाने वाली उमरी गांव की सीमा में शनिवार को करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए. इसके बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई. वाहन चालक अपने वाहनों से उतरकर भागने लगे. घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं. वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, नूंह क्षेत्र के उमरी गांव के पास एक बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन कम दृश्यता के कारण आपस में टकरा गए. हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. इस दौरान हुए हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें कोटपूतली निवासी सुभाष (26)की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि पांच अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- किश्तवाड़ में सड़क हादसा, बोलेरो के खाई में गिरने से 4 की मौत, दो अन्य लापता

वहीं, एक्सप्रेसवे प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने बताया कि नूंह क्षेत्र के उमरी गांव के पास एक बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद एक के बाद एक 10 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे प्रशासन ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी.

Advertisement

एक्सप्रेसवे

एक के बाद एक टकराए वाहनों में कई लोग घायल हो गए. लेकिन सभी को मामूली चोटें आई हैं. क्योंकि घने कोहरे के कारण वाहनों की गति काफी कम थी. एक के बाद एक वाहनों की भिड़ंत के कारण चालक अपने वाहन छोड़कर भागते नजर आए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई की बचाव टीम ने क्रेन की मदद से सभी वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाया और उसके बाद यातायात सामान्य हो सका. इस पूरी प्रक्रिया में पूरा दिन लग गया. 

एक्सप्रेसवे

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम और अलवर क्षेत्र में घना कोहरा है. कोहरे में दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में जगह-जगह डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. इन पर वाहन चालकों को लगातार कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने और यात्रा के दौरान आगे मौसम के अपडेट के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी लगातार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं. सभी फ्लाईओवर, बिजली के खंभों और अन्य जगहों पर रिफ्लेक्टर बोर्ड लगाने का काम भी चल रहा है. ताकि वाहन चालक सावधानी बरतें.

एक्सप्रेसवे

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर तीन हादसे हो चुके हैं और सभी हादसों में दो से ज्यादा वाहन आपस में टकराए हैं. सभी हादसे घने कोहरे के दौरान हुए हैं, इसलिए बढ़ते कोहरे और हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एक्सप्रेसवे प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. 

Advertisement

वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी

एनएचएआई के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी पर कहा कि यात्रा के दौरान वाहन को बीच में पार्क न करें. वाहन को ओवरटेक न करें. तेज गति से वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. क्षमता से अधिक समय तक वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें. वाहन पर रेडियम स्टीकर लगाएं. कोहरे में आगे चल रहे वाहनों से अपने वाहन की दूरी बनाए रखें. वाहन की हेडलाइट हाई बीम पर न रखें. वाहन में फॉग लाइट लगवाएं. जहां तक ​​संभव हो कोहरे के दौरान सड़कों पर न निकलें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement