scorecardresearch
 

अलकायदा की धमकी, पीएम मोदी का जिक्र... जानिए उदयपुर हत्याकांड में क्यों हुई NIA की एंट्री

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. NIA ने UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने अधिकारियों को सख्ती से उदयपुर मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
मृतक टेलर कन्हैया लाल
मृतक टेलर कन्हैया लाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NIA ने कन्हैयालाल की हत्या के मामले केस किया दर्ज
  • गृह मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए NIA को सौंपी जांच

राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने FIR दर्ज कर ली है. NIA ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है. दरअसल, राज्य सरकार और केंद्र का मानना है कि इस हत्या के पीछे विदेशी साजिश हो सकती है. इतना ही नहीं घटना से कुछ दिन पहले अलकायदा की ओर से धमकी भी दी गई थी. कन्हैया लाल के हत्यारों ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी को भी धमकी दी है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला किया. आईए जानते हैं कि आखिर इस मामले में NIA की एंट्री क्यों हुई?

अल कायदा समेत इन संगठनों ने दी थी धमकी

नूपुर शर्मा के पैगंम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद अल कायदा इंडियन सबकोंटिनेंट (AQIS) ने बयान और प्रोपेगेंडा वीडियो जारी करके दिल्ली, मुंबई, यूपी गुजरात में बड़ा आतंकी हमला करने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं अल कायदा की ओर से नूपुर शर्मा की हत्या की भी धमकी दी गई थी. 

पाकिस्तान की तरफ से अलग अलग आतंकी संगठनों के नाम से कई प्रोपेगेंडा वीडियो और पोस्ट टेलीग्राम समेत कई सोशल मीडिया चैनल पर शेयर किए गए थे. आतंकी संगठन Mujahideen Ghazwatul Hindi ने धमकी भरी चिट्ठी जारी करके नुपुर शर्मा के विवादित बयान का बदला लेने की बात कही थी, ये वही आतंकी संगठन है जिसने दिल्ली के गाजीपुर में IED रखने की जिम्मेदारी ली थी. 

एजेंसियों की जानकारी थी नूपुर शर्मा के बयान की आड़ में आतंकी संगठन युवाओं को भड़काने की कोशिश कर सकते हैं. हाल ही में अफगानिस्तान में काबुल के गुरुद्वारे पर आतंकी हमला किया गया था. इसकी जिम्मेदारी ISKP ने ली थी और दावा किया था कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद हिंदू मंदिर पर हमला किया गया. ISKP ने बकायदा हमलावर का फोटो भी जारी किया था. 

Advertisement

- इसके अलावा अमेरिका की गैर सरकारी इंटेलिजेंस एजेंसी SITE ने हाल ही में एक आतंकी संगठन का वीडियो इंटरसेप्ट किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने की बात कही जा रही थी. 

हत्यारों ने वीडियो में किया पीएम मोदी का जिक्र
कन्हैया लाल की हत्या के बाद हत्यारों ने वीडियो भी जारी किया है. इसमें हत्यारे पीएम मोदी को भी धमकी देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी थी. 

हत्यारों का पाकिस्तानी कनेक्शन

गोस मोहम्मद और रियाज ने कन्हैया लाल की हत्या को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और मोहम्मद गोस मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दावते इस्लाम से जुड़े हैं. दावते इस्लामी पाकिस्तान के कराची से चलने वाली चैरिटी के नाम पर बनी संस्था है. यह दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं. इसके लिए दुनिया भर में ऑनलाइन कोर्स चलाए जाते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी घटना को पाकिस्तानी संगठन के स्लीपर सेलों ने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कुछ और लोगों को हिरासत में लिया है. 

सीएम गहलोत ने जताई विदेशी साजिश की आशंका

राज्य सरकार लगातार इस मामले में विदेशी साजिश की आशंका जता रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, बिना राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय साजिश के यह घटना नहीं हो सकती. उन्होंने अधिकारियों से बैठक के बाद बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. उन्होंने कहा, इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है, इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी, जिसमें राजस्थान ATS सहयोग करेगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement