scorecardresearch
 

मंदिर जा रहे परिवार की कार से टकराई पिकअप, दो महिलाओं की मौत, 5 घायल

बूंदी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा कर रहा था. जैसे ही कार बूंदी ज़िले के नैनवां थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दूल्हे की मां और चाची की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर है.
सांकेतिक तस्वीर है.

राजस्थान के बूंदी जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और नवविवाहित जोड़े सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार सवाई माधोपुर ज़िले के एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था. कार में एक नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा कर रहा था. जैसे ही कार बूंदी ज़िले के नैनवां थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस टक्कर में 48 साल के समाबाई, जो दूल्हे की मां थीं, और 30 साल की जोधी बाई, जो दूल्हे की चाची थीं, उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जबकि उसका वाहन घटनास्थल पर ही छोड़ गया.

घायलों की पहचान दूल्हे मुकेश मीणा (26), उसकी पत्नी सरोज (22), पिता रमेश मीणा (50), कार चालक सुरेश बंजारा (32) और पिकअप में सवार एक अन्य व्यक्ति शेजी गोस्वामी के रूप में हुई है. सभी घायलों को पहले नैनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बूंदी ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisement

नैनवां थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही फरार पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच जारी है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement