राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. 13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा समेत सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होगा. अलवर जिले की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रभावित होगा, जबकि खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड में आचार संहिता लागू नहीं होगी.रामगढ़ उप चुनाव की घोषणा होने के बाद पूरे अलवर जिले में आचार संहिता लागू हो गई है.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 74 हजार 180 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 1 लाख 29 हजार 266 महिला मतदाता और 1 लाख 44 हजार 914 पुरुष मतदाता हैं. विशेष योग्यजन मतदाताओं की संख्या 366 है, जबकि 85 साल से अधिक उम्र वाले 168 मतदाता भी शामिल हैं. मतदान के लिए 284 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
रामगढ़ उप चुनाव में धारा 144 लागू
चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. कांग्रेस से पूर्व विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन या उनके बड़े बेटे आदिल को टिकट मिलने की संभावना है. वहीं, भाजपा से पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, ज्ञान देव आहूजा, और सुखविंदर सिंह सहित कई नेता टिकट की दौड़ में हैं.
13 नवंबर को वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे
रामगढ़ विधानसभा का चुनाव हमेशा से खास माना जाता रहा है, जहां हिंदू-मुस्लिम मतदाताओं के बीच कड़ी टक्कर होती है. पिछले दो चुनावों से जुबेर खान का परिवार यहां से विजयी हो रहा है. रामगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव में 77.45% और 2024 के लोकसभा चुनाव में 62.89% मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में भी सभी की निगाहें रामगढ़ पर टिकी हुई हैं. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.