राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में 8 जून की रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया. मृतक की पहचान वीरू जाटव नाम के शख्स के तौर पर हुई थी. शुरू में मामला सामान्य मौत का लग रहा था, लेकिन जांच में बड़ा खुलासा हुआ.
वीरू की पत्नी अनीता और उसके प्रेमी काशी ने मिलकर वीरू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. काशी ने अपने चार दोस्तों को वीरू की हत्या की दो लाख रुपये की सुपारी दी. योजना के तहत अनीता ने रात को वीरू को नींद की गोली मिलाकर शिकंजी पिलाई और घर के दरवाजे खुले छोड़ दिए.
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
रात करीब दो बजे काशी अपने दोस्तों के साथ घर पहुंचा. पांचों ने मिलकर तकिए से मुंह दबाकर वीरू की हत्या कर दी. इसी दौरान वीरू का बेटा जाग गया. अनीता ने उसे डरा-धमकाकर दूसरे कमरे में भेज दिया और चुप रहने को कहा.
पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद अनीता ने नाटक किया और पति की मौत की सूचना दी. उसने काशी को बुला लिया. वह अंतिम संस्कार तक परिवार के साथ बना रहा. पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच में साजिश सामने आई. पुलिस ने अनीता, काशी और उसके दोस्त बृजेश को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य तीन की तलाश जारी है.