scorecardresearch
 

कोई एजेंडा या साजिश का शिकार ! वो पांच झूठ जिनकी वजह से शक के घेरे में है अंजू

इन दिनों राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू की चर्चा पूरे देश में है. अंजू फिलहाल पाकिस्तान में है और कह रही है कि वो जल्द ही भारत वापस लौट आएगी. इसी बीच उसके कुछ झूठ सामने आए हैं. चलिए जानते हैं अंजू के वो पांच झूठ जिनसे उस पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
X
फिलहाल पाकिस्तान में है अंजू.
फिलहाल पाकिस्तान में है अंजू.

राजस्थान से पंजाब होकर पाकिस्तान (Rajasthan To Pakistan) पहुंची अंजू (Anju) का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. वो इस समय अपने दोस्त नसरुल्ला के घर यानि पेशावर से आगे अपर डीर इलाके में है. अंजू का कहना है कि उसे लेकर कई गलत अफवाहें देश में उड़ाई जा रही हैं कि वो अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई है, जो कि बिल्कुल गलत है. वहीं, अंजू के भी कई झूठ सामने आए हैं जिससे उस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

क्या हैं वो झूठ चलिए जानते हैं...

पहला झूठ- अंजू ने कहा था कि उसके पति अरविंद से संबंध अच्छे नहीं हैं. जब वो भारत वापस आएंगी तो अपने पति से अलग होकर बेटियों के साथ रहेगी. तो वहीं, अंजू के भाई डेविड का कहना है कि दीदी और जीजा के बीच संबंध अच्छे हैं. उनकी शादी को कई साल हो गए हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हमने तो कभी नहीं सुना कि दीदी-जीजा के बीच किसी बात को लेकर विवाद है. दोनों के रिलेशन अच्छे हैं.

दूसरा झूठ- अंजू ने पति अरविंद से कहा था कि वह उसका कहीं घूमने जाने का मन है. इसलिए वो जयपुर अपनी सहेली के पास जा रही है. फिर वो 21 अप्रैल को जयपुर जाने की बात कहकर भिवाड़ी से निकली. लेकिन जयपुर की बजाय वो पंजाब के अमृतसर पहुंच गई. फिर वहीं से वो पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई. उसने ये बात अपने पति से छुपाए रखी. बाद में पुलिस के जरिए पति अरविंद को पता चला कि अंजू पाकिस्तान में है.

Advertisement

तीसरा झूठ- अंजू ने कहा था कि उसका अचानक से पाकिस्तान जाने का प्लान बना. लेकिन वीजा के मुताबिक, अंजू ने मई महीने से पहले ही वीजा के अप्लाई किया था. वीजा उसे 4 मई से 2 अगस्त तक का मिला. यानि ये को अचानक बनाया गया प्लान नहीं था. बल्कि पहले से ही अंजू पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही थी.

चौथा झूठ- अंजू ने अपने ऑफिस में यह बताकर छुट्टी ली थी कि वो गोवा घूमने के लिए जा रही है. लेकिन गोवा नहीं बल्कि वो तो पाकिस्तान पहुंच गई. बता दें, अंजू भिवाड़ी में पर प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करती है. कंपनी वालों को भी नहीं पता था कि वो पाकिस्तान जाने वाली है.

पांचवां झूठ- अंजू एक तरफ कह रही है कि वो दो से चार दिन में लौट आएगी. उसने अपनी बेटी और पति को भी यही कहा है. तो वहीं उसका पाकिस्तान दोस्त कह रहा है कि अंजू 20 अगस्त को भारत वापस जाएगी.

बता दें, फिलहाल अंजू पेशावर से आगे अपर डीर इलाके में दोस्त नसरुल्ला के घर पर रह रही है. नसरुल्ला ने कहा कि अंजू यहां सेफ है. उनके घर के बाहर सिक्योरिटी लगी हुई है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. नसरुल्ला ने बताया कि वो अंजू को फेसबुक के जरिए साल 2019 से जानता है. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. वो अंजू को प्यार करता है और शादी भी करना चाहता है. अंजू के लिए वो भारत भी आने को राजी है. उसे पता है कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. फिर भी वो अंजू से शादी करने को तैयार है, अगर अंजू चाहेगी तो. अंजू अगर उससे शादी नहीं करना चाहती तो वो उसमें भी खुश है.

Advertisement
अंजू के पति अरविंद.
अंजू के पति अरविंद.

इसी बीच पाकिस्तान पुलिस के हवाले से पता चला है कि नसरुल्ला ने एक एफिडेविट बनाकर उन्हें दिया है. नसरुल्ला द्वारा दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी (अंजू और नसरुल्ला) दोस्ती में कोई प्रेम संबंध नहीं है और अंजू 20 अगस्त से पहले भारत लौट जाएगी. हलफनामे में यह भी कहा गया है कि वह अपर डीर जिले से बाहर नहीं जाएगी.

क्या बोले अंजू के पति अरविंद

उधर, अंजू के पति अरविंद का कहना है, ''मेरी पत्नी मुझे झूठ बोलकर भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंच गई है. उसने मुझे कहा था कि वो जयपुर अपनी किसी सहेली के पास जा रही है. 4 दिन तक मेरी उससे व्हाट्सएप के जरिए बात भी होती रही. लेकिन रविवार को मुझे पता चला कि वो जयपुर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लाहौर में है. पहली बार उसने मुझसे झूठ बोला, जो कि बिल्कुल गलत है. अब मेरे बच्चे ही तय करेंगे कि हम अंजू के साथ रहेंगे या नहीं.''

अंजू का भाई डेविड.
अंजू का भाई डेविड.

अंजू के भाई को भी नहीं थी कोई जानकारी

वहीं, अंजू के भाई ने बताया कि उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि अंजू पाकिस्तान जाने वाली है. जब उन्हें अंजू के पाकिस्तान में होने का पता चला तो वे हैरान रह गए. डेविड ने कहा कि अगर अंजू किसी के बहकावे में आकर वहां गई है और उसका कोई गलत इरादा है तो उसे वापस नहीं आने देना चाहिए. वो वहीं रहे. क्योंकि जो देश से गद्दारी करेगा ऐसे लोगों को हम स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement