राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan education department) की आधिकारिक वेबसाइट मंगलवार को हैक कर ली गई. हैकरों ने वेबसाइट के होमपेज पर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किया, जिसमें साल 2019 में भारतीय वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन वर्धमान की गिरफ्तारी का जिक्र था.
हैकर्स ने वेबसाइट पर 'Fantastic Tea Club Pakistan Cyber Force' नाम से एक मैसेज डाला, जिसमें कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर भी भड़काऊ कंटेंट शेयर किए गए थे. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
रिस्टोर करने का आदेश
घटना सामने आने के तुरंत बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आईटी विभाग को निर्देश दिया कि वेबसाइट को जल्द से जल्द ठीक कर उसे दोबारा सामान्य स्थिति में लाया जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि इसकी सुरक्षा जांच की जा सके.
शिक्षा मंत्री ने कहा, 'विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है और इस हमले के लिए जिम्मेदार समूह का पता लगाने और सूचना को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.'
संवेदनशील डेटा नहीं हुआ है लीक
मंत्री ने जानकारी दी कि इस साइबर हमले की सूचना संबंधित साइबर सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले के पीछे कौन है और किस हद तक डेटा को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, अब तक किसी संवेदनशील डेटा के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी संपूर्ण सिस्टम की गहराई से जांच की जा रही है.
यह साइबर हमला भारत को यह याद दिलाने की कोशिश था कि 2019 में पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का विमान गिराकर उन्हें बंदी बना लिया था. उस समय पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन की चाय पीते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'चाय शानदार है.'
वर्धमान को दो दिनों से कुछ अधिक समय बाद भारत को सौंप दिया गया था, पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में IAF अधिकारी के कुछ वीडियो जारी किए थे.