scorecardresearch
 

कांग्रेस के चिंतन शिविर में उठेगा किसानों का मुद्दा, MSP की गारंटी पर होगी चर्चा

कांग्रेस, चिंतन शिविर से यह संदेश देगी कि कांग्रेस की सरकार आने पर वह एमएसपी पर गारंटी कानून लाकर किसानों को उनका हक दिलवाएगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में कांग्रेस का चिंतन शिविर
  • चिंतन शिविर में उठेगा किसानों का मुद्दा

राजस्थान में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर में कुछ नेता किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी देने की वकालत करेंगे. इस सिलसिले में किसानों के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने देशभर के अलग-अलग राज्यों के किसानों से बातचीत की है. उनके साथ बैठकर कर यह तय किया है कि चिंतन शिविर में किसानों को एमएसपी गारंटी देने को लेकर एक डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा. जिस पर चर्चा की जाएगी और उसको पास करवाने की कोशिश भी की जाएगी.

कांग्रेस, चिंतन शिविर से यह संदेश देगी कि कांग्रेस की सरकार आने पर वह एमएसपी पर गारंटी कानून लाकर किसानों को उनका हक दिलवाएगी. कांग्रेस ने चिंतन शिविर को लेकर पार्टी के नेताओं की लीडरशिप में कमेटियां गठित की हैं, जिसमें किसानों के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने कमेटी गठित की है. हुड्डा पिछले कई दिनों से हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, यूपी और तमिलनाडु के किसानों से मिल चुके हैं. आज भी हुड्डा ने किसानों के साथ एक बैठक की है. 
हुड्डा ने राकेश टिकैत से भी की मुलाकात 

हुड्डा लगातार किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं और उनकी बातें जानने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं हुड्डा ने राकेश टिकैत से भी मुलाकात की है. इन किसान नेताओं ने हुड्डा से मुलाकात में एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की तो अपनी मांग दोहराई. साथ ही यह भी कहा कि जो भी एमएसपी से कम पर खरीद करेगा, उसको जेल भेजने का प्रावधान होना चाहिए. इन्हीं तमाम मांगों पर हुड्डा कमेटी डॉक्यूमेंट तैयार कर चिंतन शिविर में रखेगी और वहां चर्चा के बाद पास करवाने की कोशिश करेगी ताकि किसानों को अपने साथ जोड़ा जा सके.

Advertisement

सोनिया-राहुल भी हो सकते हैं शामिल 

कांग्रेस ने उदयपुर में 13 से 15 मई यानी तीन दिन का चिंतन शिविर बुलाया है. इसमें शामिल होने के लिए नेताओं को आमंत्रण भी भेजे जा चुके हैं. सभी को 12 मई तक आने के लिए कहा गया है. इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी चिंतन शिविर में पहुंचेंगे. इस शिविर में 400 से ज्यादा नेता हिस्सा लेंगे. कांग्रेस ने इसके लिए सभी CWC सदस्य, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी नेता, विधानसभा में नेताओं, कांग्रेस सांसदों और पार्टी के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement