जयपुर के RUHS अस्पताल में एक रोचक वाक्या सामने आया, जहां सांप के डसने के बाद एक मरीज सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया. जैसे ही अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर युवक ने बैग से सांप निकाला तो युवक के हाथों में सांप देख कौतूहल का माहौल बन गया. हैरानी तो तब हुई जब सांप जिंदा निकला जिसे देख अस्पताल में अफरातफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बैग में लेकर पहुंचा अस्पताल
घटना राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस की है, जहां बीते दिनों एक युवक को सांप काटने का मामला सामने आया था. इसके बाद इलाज के लिए युवक आरयूएचएस की इमरजेंसी में पहुंचा. इस दौरान मेडिकल स्टाफ ने डसे सांप के बारे में जानकारी ली, तभी अचानक युवक ने अपने ब्लैक कलर के बैग की चैन खोल उसमें से ब्लैक सांप निकाल मेडिकल स्टाफ को दिखाने लगा. साथ ही यह भी कहा की इस सांप ने उसे डसा है, इसलिए वो अस्पताल लेकर आया है. यह देख हर कोई हैरान रह गया और कई लोग तो इसका वीडियो भी बनाने लगे.
सांप के काटने के बाद युवक अस्पताल आया था
वायरल वीडियो को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेश मंगल ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्हें अस्पताल स्टाफ ने जानकारी दी की बीते 4-5 दिन पुराना मामला है. जहां सांप के काटने के बाद युवक अस्पताल आया था, जिसे बाद में भर्ती कर लिया गया. साथ ही अस्पताल में युवक को भर्ती होते ही सांप को उसके परिजन बाहर ले गए थे. इस दौरान सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
दरअसल, कई बार सांप काटने के मामले में मरीज मृत सांप को लेकर अस्पताल पहुंच जाते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मरीज को पता नहीं होता की कौन सा सांप काटा और जानकारी के अभाव में उसकी हालात गंभीर हो जाती है. इसलिए डॉक्टर या फिर मेडिकल स्टाफ को बताने के लिए सांप लेकर पहुंच जाते हैं, लेकिन इस बार तो RUHS में मरीज जिंदा सांप को ही लेकर पहुंच गया. हालांकि इस मामले में मरीज की हालात अब सामान्य है.