scorecardresearch
 

Dholpur: गोली मारकर भाग रहे थे बदमाश, गाड़ी नहीं हुई स्टार्ट... लोगों ने डंडों से कर दी पिटाई

राजस्थान में सरकार बदलने के बाद भी धौलपुर में अपराधों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. चोरी, फायरिंग और लूट जैसी घटना आए दिन होने से लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. ताजा मामला निहालगंज थाना इलाके के संतर रोड का है. यहां शोरूम में घुसकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. 

Advertisement
X
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस.
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस.

राजस्थान के धौलपुर में बुधवार को दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने कपड़े के शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की. शोरूम संचालक दोनों भाइयों ने दुकान के अंदर से बाहर भाग कर जान बचाई. इसके बाद भी बदमाश फायरिंग करते रहे. तब बाजार के दुकानदार लामबंद होकर मुकाबला करने पहुंच गए और दो बदमाशों को दबोच लिया.

इसके बाद डंडे और लात-घूसे से बदमाशों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद लोगों ने घायल दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं. यहां पुलिस कस्टडी में उनका उपचार चल रहा है. मामला शहर के निहालगंज थाना इलाके के संतर रोड का है.
 
कपड़ा शोरूम संचालक रिंकू त्यागी और रवि त्यागी ने बताया कि वो आज बुधवार को शोरूम के अंदर ग्राहकों को कपड़े दिखा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन लोग शोरूम के अंदर घुस गए. वो रिंकू और रवि के बारे में पूछताछ करने लगे. 

यह भी पढ़ें- Dholpur: जमीन के विवाद में आमने-सामने आ गए दो पक्ष, चलने लगीं गोलियां, एक की मौत

भीड़ जमा होती देख भागने लगे बदमाश 

Advertisement

इसी दौरान एक बदमाश ने शोरूम के अंदर ही फायरिंग कर दी. शोरूम संचालक दोनों भाई जान बचाने के लिए बाहर भागे. बदमाश ने रिंकू त्यागी को टारगेट कर फिर से फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली के छर्रे लग गए. फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई और स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंच गए.

दुकानदारों की भीड़ जमा होती देख बदमाश वहां से भागने लगे. एक बदमाश हाथ में कट्टा लेकर बाइक को उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था. तभी भीड़ ने उसे पकड़ लिया. बदमाश के जिस हाथ में कट्टा था, उसी पर एक दुकानदार ने लाठी मार दी.

इसके बाद भीड़ ने दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया. फिर दोनों की लाठी-डंडे और लात-घूसों से जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही धौलपुर शहर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला, निहालगंज थाना एसएचओ भोजाराम और कोतवाली थाना एसएचओ रामकिशन यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. 

पुलिस को देखकर भड़का दुकानदारों का आक्रोश 

पुलिस को देखकर दुकानदारों का आक्रोश भड़क गया. दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों द्वारा पकड़े गए घायल दोनों बदमाशों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जिनका पुलिस कस्टडी में उपचार चल रहा है.

Advertisement

पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है और उनके साथ मारपीट की है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. 

छेड़खानी की शिकायत की, इसलिए किया हमला 

बता दें कि दुकानदार रिंकू पुत्र मुन्नालाल त्यागी के गांव मालौनी में स्कूल जाने वाली लड़कियों को कुछ मनचले छेड़ते थे. इसको लेकर उसने स्कूल प्रबंधन को शिकायत की थी. शिकायत देने से नाराज आरोपी धौलपुर शहर के संतर रोड पर स्थित उनकी कपड़े की दुकान पर पहुंच गए. यहां पर आरोपियों ने दुकान में घुसकर चार राउंड फायर किए. फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंच गए और दो आरोपियों को पकड़ कर उनकी जम कर धुनाई कर दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement