scorecardresearch
 

Video: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, चेहरे के आर-पार हुआ सींग

कोटा के साबरमती कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर सांड ने अचानक से हमला कर दिया. इससे बुजुर्ग की मौत हो गई. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं, मृतक के परिजनों ने इसे नगर निगम की लापरवाही बताते हुए मामला दर्ज करवाने की बात कही है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

राजस्थान के कोटा शहर में आए दिन आवारा मवेशियों के हमले से वाहन सवार और राहगीर घायल हो रहे हैं. लेकिन फिर भी नगर निगम प्रशासन आंखें मूंद बैठा है. ताजा मामला साबरमती कॉलोनी का है जहां नगर निगम की लापरवाही के चलते सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

मृतक के परिजनों ने नगर निगम प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले सांड ने एक महिला पर हमला किया था. इसी दौरान मॉर्निंग वॉक पर जा रहे पुरानी साबरमती कॉलोनी निवासी महेश चंद्र थनवार (62) भी वहां पर आ गए. उन्होंने डंडे से सांड को भगाने की कोशिश की. लेकिन सांड ने उन पर भी हमला कर दिया.

इससे बुजुर्ग महेश चंद्र नीचे गिर गए. थोड़ी देर सांड शांत रहा. फिर अचानक से उसने महेश चंद्र पर सींग से लगातार कई हमले कर दिए. इस दौरान सींग उनके चेहरे के आर-पार भी हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तभी वह वहां आया और उसने पत्थर मारकर सांड को भगाया. कुछ और लोग भी वहां पहुंचे. बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक महेश चंद्र सरकारी विद्यालय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त थे. वे रोज सुबह मंदिर में पूजा करते थे और मॉर्निंग वॉक पर जाते थे. सोमवार को भी वह सैर के लिए निकले थे कि उनके साथ यह हादसा हो गया.

Advertisement
Advertisement