राजस्थान के नागौर में युवक ने लड़की के चक्कर में अपने सगे भाई की हत्या कर दी. इस कांड को अंजाम देने के लिए उसने लड़की के भाइयों को भी मदद ली. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में उपयोग किए गए हथियारों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, नागौर जिले के रिया बड़ी उपखंड के पादुकला थाने इलाके के गांव मंडवारा में 4 अगस्त को सड़क के किनारे 20 वर्षीय युवक का शव मिला था. शव मिलने से आस-पास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई थी. स्थानीय लोगों ने पादु थाना पुलिस को सूचना दी थी.
मौके पर पुलिसकर्मी मानवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने पाया था कि युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस के जरिए रियाबड़ी की राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था.
पुलिस की जांच में मृतक की पहचान मंडवारा निवासी लेखराज पुत्र अहमद राम (20) के रूप में हुई थी. मृतक के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और मांग की थी कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते वह शव नहीं लेंगे. परिजनों की मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी का भी समर्थन मिला था. पुलिस की कई टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसपी संजय गुप्ता ने निर्देश दिए थे. रविवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सगे भाइयों से थी सपना की दोस्ती
पुलिस के मुताबिक आरोपियों में अहमद राम का सगा भाई छोटा सावर पुत्र अहमद बावरी और आरोपी की गर्लफ्रेंड सपना पुत्री धनाराम मेघवाल, अशोक पुत्र गणेश राम मेघवाल, राजू पुत्र भंवरू राम मेघवाल शामिल है. पुलिस ने बताया कि सपना मेघवाल की दोस्ती मंडावरा गांव निवासी लेखराज से थी. लेखराज के छोटे भाई सांवरा से भी सपना की दोस्ती थी.
कुल्हाड़ी और चाकू से की थी हत्या
मगर, अब सपना लेखराज से दोस्ती खत्म करना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा था. सपना ने सांवरा को अपनी बातों में लिया. इसके बाद लेखराज के भाई सांवरा और अपने भाईयों के साथ मिलकर लेखराज की हत्या का प्लान बनाया. सांवरा भी सपना के प्यार में पागल था तो उसने अपने भाई की हत्या के प्लान में शामिल होने में कोई गुरेज नहीं की. इन सभी ने मिलकर लेखराज की कुल्हानी और चाकू से हत्या कर दी.
सभी आरोपी किए गए गिरफ्तार - एसपी
मामले पर नागौर एसपी संजय गुप्ता का कहना है कि युवक की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले मे आगे की कार्रवाई की जा रही है.