राजस्थान के जोधपुर शहर (Jodhpur) में साढ़े तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले मासूम को बहलाया, इसके बाद उससे छेड़छाड़ करने लगा. आरोपी होमगार्ड का जवान बताया जा रहा है. इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जोधपुर शहर के प्रताप नगर क्षेत्र की है. यहां साढ़े तीन साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान आरोपी बाइक से वहां पहुंचा और बच्ची को बहलाने फुसलाने लगा. आरोपी ने बच्ची को गोद में लिया, इसके बाद छेड़छाड़ करने लगा. बच्ची इससे डर गई. वह घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी अपनी मां को दी.
यह भी पढ़ें: बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव
इसके बाद परिजन प्रताप नगर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी होमगार्ड का जवान बताया जा रहा है.
घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस एडीसीपी सिकाऊ लाभूराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे थाना क्षेत्र में साढे़ तीन साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और बच्ची के साथ दुर्व्यवहार किया. घटना की सूचना के तुरंत बाद छानबीन शुरू कर दी गई. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल आरोपी हिरासत में है और पूछताछ जारी है.