scorecardresearch
 

महिला तांत्रिक के कहने पर पिकअप लेकर 600 करोड़ लूटने पहुंचे 15 लोग, प्रॉपर्टी कारोबारियों ने रची साजिश 

जयपुर में अपने बिजनेसमैन साथी से बदला लेने के लिए दो कारोबारियों ने तांत्रिक के साथ मिलकर साजिश रची. इसके बाद लुटेरी गैंग से संपर्क किया. तांत्रिक ने कहा कि प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में 600 करोड़ रुपये रखे हैं. इसके बाद दोनों कारोबारी और बदमाश 600 करोड़ लूटने पिकअप लेकर पहुंचे. रुपयों की तलाश में टाइल्स तक उखाड़ दीं, लेकिन कुछ नहीं मिला.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजस्थान के जयपुर में एक महिला तांत्रिक के झांसे में आकर दो प्रॉपर्टी कारोबारियों ने लुटेरी गैंग के साथ मिलकर अपने ही दोस्त के घर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. महिला तांत्रिक ने प्रॉपर्टी कारोबारी यादराम मौर्य के घर 600 करोड़ रुपये छिपे होने का जानकारी दी थी. इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी के घर की टाइल्स तक उखाड़ दीं, लेकिन पैसे नहीं मिले. इसके बाद लुटेरे सोने-चांदी के जेवरात और कुछ कैश लेकर फरार हो गए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 3 दिन में सभी 15 आरोपियों को पकड़ लिया.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि पीड़ित यादराम का अपने साथी दोस्त रामेश्वर राठी और रामदयाल मीणा से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी के चलते रामदयाल और रामेश्वर ने महिला तांत्रिक शीबा बानो से सलाह ली. महिला तांत्रिक ने झूठा स्वांग रचा और कहा कि यादराम के घर में 600 करोड़ रुपये हैं.

पीट-पीटकर पूछा- कहां हैं 600 करोड़ रुपये

पैसों के लालच में आकर आरोपी यादराम और रामेश्वर ने लूट की साजिश रची. उन्होंने एक गैंग से संपर्क किया. इसके बाद पूरी गैंग करणी विहार इलाके के धाबास में 12 मई की रात करीब 2 बजे प्रॉपर्टी कारोबारी यादराम मौर्य के घर में घुस गई. बदमाशों ने सभी परिजनों को बंधक बना लिया. लुटेरे यादराम को हथियार दिखाकर बार-बार 600 करोड़ रुपये के बारे में पीट-पीटकर पूछने लगे, लेकिन मारपीट के बावजूद यादराम ने इतनी धनराशि होने से इनकार कर दिया.

Advertisement

600 करोड़ लूटने के लिए पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचे थे बदमाश

इसके बाद महिला तांत्रिक के बताए अनुसार कि जमीन के अंदर भी रुपये हो सकते हैं, इसलिए लुटेरों ने किचन, बेडरूम और हॉल की टाइल्स भी उखाड़ दीं, लेकिन फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा. इतनी बड़ी रकम लूटने के लिए बदमाश पिकअप गाड़ी तक लेकर पहुंचे थे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो जाते-जाते कुछ नकदी व कीमती सामान ले गए.

शिकायत के बाद पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

पीड़ित कारोबारी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. शिकायत में पीड़ित ने कुछ साथी प्रॉपर्टी कारोबारियों से विवाद का भी जिक्र किया और उन पर शक जताया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के दोस्त आरोपी रामेश्वर राठी और रामदयाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया. उनके पूछताछ की मामला सामने आ गया.

इसके बाद पुलिस ने महिला तांत्रिक शीबा बानो, सहजाद, नदीम, रवि, जितेंद्र कुमार, रमेश भोजवानी, पूर्णमल सैनी, रोहिताश जाट, प्रकाश सैनी, सुनील सेन, बाबूलाल, किशोर सिंह व बादल कौशिक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement