scorecardresearch
 

जयपुर: SIR ड्यूटी में तैनात टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, काम के दबाव से थे परेशान, सीनियर पर लगाया आरोप

Jaipur News: ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले टीचर मुकेश जांगिड़ ने अपने सुसाइड नोट में सीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान.(Photo:ITG)
टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान.(Photo:ITG)

Rajasthan News: जयपुर में SIR का काम देख रहे एक सीनियर टीचर ने सुसाइड कर लिया है. बिंदायका रेलवे फाटक पर रेल से कटकर जान दे दी. मुकेश जांगिड़ ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के पीछे की वजह एक सीनियर को बताया है.

बिंदायका थानाप्रभारी विनोद वर्मा ने बताया कि सुबह 4:30 बजे टीचर काम के लिए मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले थे. इसके बाद बिंदायका फाटक के पास आकर उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. 

जानकारी के मुताबिक, मृतक राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरी का बास स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत थे. इसी के चलते वे BLO के रूप में काम भी करते थे. टीचर की उम्र 48 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .

मृतक के भाई गजानंद ने बताया कि भाई लगातार परेशान चल रहा था. बीती रात को उनका कोई साथी फॉर्म वगैरह भरने में उनकी मदद करके गया था. आज सुबह वह घर से गए थे. इसके बाद ये घटना हुई. 

टीचर की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने लिखा है कि वह SIR योजना के काम के चलते परेशान हैं. उनका सुपरवाइजर सीताराम उन पर काम करने का दबाव और सस्पेंड करने की धमकी दे रहा था.

Advertisement

भाई गजानंद जांगिड़ ने बताया कि मुकेश का शव रेल की पटरी पर पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें शिनाख्त के लिए बुलाया. जब मैंने देखा तो वह मेरा भाई ही था. उसकी जेब से 500 रुपए, कुछ चाबियां और एक सुसाइड नोट मिला. मैंने उस नोट की फोटो खींचने की कोशिश की तो पुलिस ने मना कर दिया.

नोट में लिखा था, ''मेरे ऊपर BLO कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि मैं ठीक से काम नहीं कर रहा. मुझे बार-बार कॉल करके परेशान किया जा रहा है. मुझे सस्पेंड करने की भी धमकी दी जा रही थी, जिसके कारण मुझे रात को नींद भी नहीं आती.''

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement