scorecardresearch
 

Jaipur: मां की हत्या के बाद बेटे ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला खून से लथपथ शव

जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में बेटे ने पहले अपनी मां की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. रेलवे ट्रैक से युवक की लाश मिली. जांच में पता चला कि वह मां के साथ फ्लैट में किराए पर रहता था. पुलिस ने फ्लैट से महिला की खून से सनी लाश बरामद की है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी मां की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना शहर के मुहाना थाना क्षेत्र की है.

पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान अभिजीत के रूप में हुई है, जिसकी लाश जवाहर सर्किल क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो एक चाबी और एक मोबाइल नंबर मिला.

मां की हत्या के बाद बेटे ने की खुदकुशी

उस नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि वह नंबर उस फ्लैट के मालिक का है, जहां अभिजीत और उसकी मां किराए पर रहते थे. जब पुलिस फ्लैट नंबर 204, पार्श्वनाथ कॉलोनी, मुहाना पहुंची तो वहां 64 वर्षीय महिला पुष्पांजलि बिधूड़ी का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी. जांच में पता चला कि फ्लैट से आखिरी बार अभिजीत ही बाहर निकला था. फ्लैट की दूसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि मां-बेटे के बीच संबंध कैसे थे और इस जघन्य वारदात के पीछे क्या कारण रहा. आत्महत्या से पहले अभिजीत ने किसी को कोई संदेश नहीं छोड़ा. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement