राजस्थान के जयपुर में हिट एंड रन का खौफनाक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार चालक ने एक युवक को उड़ा दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक 6 फीट तक उछल कर दूर जा गिरा. घटना में युवक को गंभीर चोट जरूर आई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. गनीमत रही की उसकी जान बच गई. हादसे के बाद घबराया कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना जयपुर के हसनपुरा इलाके की है, जहां बीते 12 जुलाई की रात इरफ़ान अली अपने घर के बाहर सड़क पर दोस्त से बातचीत कर रहा था. तभी रात 10.28 बजे अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी.
हादसे के दौरान इरफ़ान का दोस्त बाल-बाल बच गया लेकिन कार की टक्कर के बाद इरफ़ान दूर जा गिरा. जिसमें इरफ़ान को गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे की तस्वीरे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखें Video:-
स्थानीय लोगों के अनुसार कार चालक का नाम शोएब है, जो घायल युवक का पड़ोसी है. उसी ने अपनी वैगनआर कार से इरफ़ान को टक्कर मारी थी, जिसके बाद से आरोपी फरार है.
इधर, सदर एसीपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक घायल हुआ है लेकिन अभी तक मामले में किसी की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.