प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक फार्म हाउस में सर कटे शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान रामपुर देवलिया निवासी श्रवण प्रजापत के रूप में हुई है जो कि पिछले तीन चार दिनों से लापता थे. शव बगरू थाना क्षेत्र के ठीकरिया टोल प्लाजा के पास एक फार्म हाउस में मिला जो कि कई दिनों से बंद पड़ा था.
जब शव से तेज बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी लगी और पुलिस को सूचना दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
मौके पर अहम साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया था. पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इस पूरे मामले में हत्या समेत तमाम आशंकाओं की नजर से जांच की जा रही है.