scorecardresearch
 

मां की गोद सूनी कर गया मासूम, खंडहर में मिली 5 साल के बच्चे की लाश, चाचा पर हत्या का आरोप

राजस्थान के मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय गांव में 5 साल के लोकेश की हत्या कर शव खंडहर हवेली में चारे के ढेर में दबा दिया गया. मासूम 19 जुलाई को खेलते वक्त लापता हुआ था और इसके बाद देर रात शव बरामद हुआ. सिर और हाथ पर चोट के निशान थे. मां ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
X
लोकेश की निर्मम हत्या कर दी गई (File Photo)
लोकेश की निर्मम हत्या कर दी गई (File Photo)

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 5 वर्षीय लोकेश की निर्मम हत्या कर दी गई, जिसका शव गांव के ही एक पुराने खंडहर में चारे के ढेर में दबा मिला. लोकेश 19 जुलाई की दोपहर से लापता था और रातभर की तलाश के बाद शव बरामद हुआ. मासूम के सिर और हाथ पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.

परिवार वालों के मुताबिक, लोकेश गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था, लेकिन अचानक लापता हो गया. बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि लोकेश के चाचा ने ही उसकी हत्या की है. लोकेश के पिता बिंटू पेशे से बाइक मिस्त्री हैं और बेटे की गुमशुदगी की सूचना पर काम से घर लौटे थे.

यह भी पढ़ें: गूगल सर्च से नंबर मिलते ही शुरू होती थी ठगी, अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार

इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर खोजबीन शुरू की और देर रात खंडहर हवेली में चारे के ढेर में लोकेश का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भिजवाया गया.

वहीं, गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है और ग्रामीणों में रोष भी है. पुलिस ने चाचा समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों और आरोप की पुष्टि के लिए जांच जारी है. बता दें कि मृतक लोकेश अपने माता-पिता की इकलौती संतान था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement