scorecardresearch
 

छूट गया दुल्हन के लाल जोड़े का टुकड़ा..., कार में मिले शादीशुदा जोड़े के शव, 5 दिन पहले ही बंधे थे सात जन्मों के बंधन में

Rajasthan News: किशोर कुमार की 15 फरवरी को शादी हुई थी. 16 फरवरी को वह नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने गांव पहुंचा. इसके बाद 18 फरवरी को किशोर अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल पहुंचा. 19 फरवरी को वह अपने ससुराल से पत्नी और साले को साथ लेकर वापस अपने गांव के लिए लौट रहा था, तभी हादसा हो गया.

Advertisement
X
दुर्घटनाग्रस्त कार में पड़ा दुल्हन के लाल जोड़े का टुकड़ा.
दुर्घटनाग्रस्त कार में पड़ा दुल्हन के लाल जोड़े का टुकड़ा.

Rajasthan News: नागौर जिले के जायल में रविवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे में दुल्हन का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची जायल थाना पुलिस ने मृतकों के शव सीएससी की मोर्चुरी में रखवाए. वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर कर दिया.   

जानकारी के मुताबिक, जायल में कल्पना चावला स्कूल के नजदीक सीकर की तरफ से आ रही एक कार को रविवार देर रात्रि अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. हादसे में कार सवार किशोर सैनी पुत्र गोवर्धन राम निवासी फलोदी और उसकी पत्नी किरण की मौके पर मौत हो गई. वहीं, कृष्ण पुत्र लक्ष्मण राम निवासी नीमकाथाना गंभीर घायल हो गया.  

किशोर कुमार की शादी 15 फरवरी को ही करण से हुई थी.

दरअसल, किशोर कुमार की बीती 15 फरवरी को ही सीकर में शादी हुई थी. 16 फरवरी को वह अपनी दुल्हन को लेकर गांव फलोदी पहुंचा था. इस दौरान पूरे घर में खुशी का माहौल था. इसके बाद 18 फरवरी को किशोर कुमार अपनी दुल्हन किरण को लेकर अपने ससुराल पहुंचा. वहीं, 19 फरवरी को वह अपने ससुराल नीमकाथाना से पत्नी किरण की विदा करवाकर साले कृष्ण कुमार संग कार से अपने गांव के लिए निकला था. 

Advertisement
अज्ञात वाहन ने मार दी कार को टक्कर.

उनकी कार नागौर के जायल के कल्पना चावला स्कूल तक पहुंची, तभी अचानक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में नवविवाहित जोड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने जायल थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कृष्ण कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए जायल की सीएससी पर लाया गया. हालत बेहद गंभीर होने के चलते युवक को नागौर के लिए रेफर कर दिया.

वहीं, दोनों मृतकों के शव जायल की सीएससी की मोर्चुरी में रखवा दिए गए. नागौर की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और देर रात दोनों के परिजन जायल पहुंच गए. वहीं, घायल कृष्ण कुमार को परिजन नागौर से जयपुर लेकर गए.

थाना अधिकारी हरीश ने बताया कि देर रात उनको हादसे के संबंध में सूचना मिली थी. वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा एक कार संदिग्ध अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त मिली. वहीं, गाड़ी में नवविवाहित जोड़े के दो शव और एक घायल युवक मिला. घटनास्थन से दोनों शव जायल मोर्चरी ले जाए गए. वहीं, घायल को नागौर रेफर किया गया है. जहां से परिजन उसे जयपुर लेकर चले गए.

पुलिस के मुताबिक, जिस जगह घटना घटित हुई है, वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. कार में तीन लोग ही सवार थे. टीम मामले की जांच में जुटी हुई. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement