scorecardresearch
 

बंदूक से कर रहे थे नीलगाय का शिकार, वन टीम ने दबिश देकर किया अरेस्ट, दो मौके से फरार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वन विभाग ने नीलगाय का शिकार करने वाले 2 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों का कहना है कि नीलगाय का शिकार कर मांस बेचा जा रहा था. आरोपियों को जब टीम पकड़ने गई तो गांव वालों ने विरोध किया. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement
X
गिरफ्त में नीलगाय की शिकार करने के आरोपी.
गिरफ्त में नीलगाय की शिकार करने के आरोपी.

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव नवां से नीलगाय का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग का कहना है कि पकड़े गए आरोपी नीलगाय का शिकार करते थे और मांस बेचते थे. विभाग का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

वन विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह जोरा ने बताया कि उन्हें लगातार इस मामले को लेकर सूचनाएं मिल रही थीं. एक दिन पहले भी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव नवां के पास ढाणी में नीलगाय का शिकार किया गया है. इस सूचना के बाद टीम ने गांव में दबिश दी तो गांव वालों ने विरोध किया. टीम ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए दो आरोपी इंसाफ अली व एक अन्य को गिरफ्तार किया. वहीं इस दौरान दो आरोपी मौके से भाग गए.

वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज किेए जा चुके हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी कई दूसरे शिकारी गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

कार्रवाई को लेकर वन अधिकारी ने क्या बताया?

वन विभाग अधिकारी वीरेंद्र सिंह जोरा ने बताया कि ये आरोपी अपनी अवैध बंदूक से नीलगाय का शिकार करते थे. हथियार भी बरामद किए गए हैं और मांस बेचने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पूर्व में भी इसी गांव में कार्रवाई की गई थी. यहां आदतन अपराधी व शिकारी लगातार सक्रिय हैं. वन विभाग ने दावा किया है कि जब तक इन नीलगायों के शिकार पर पूर्णतया रोक नहीं लगा देंगे, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement