scorecardresearch
 

सड़कों पर तैर रहीं मछलियां, जनजीवन अस्त-व्यस्त... राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

टोंक जिले में भी बारिश का कहर जारी है. बनास नदी के तेज बहाव में 17 लोग फंस गए, जो पिकनिक मनाने गोलेड़ा से जलेरी गांव आए थे. ये सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, लेकिन बीच में ट्रॉली फंस गई. सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Advertisement
X
नागौर में सड़कों पर मछलियां तैरती नजर आ रही हैं. (फोटो: ITG)
नागौर में सड़कों पर मछलियां तैरती नजर आ रही हैं. (फोटो: ITG)

राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नागौर, कोटा, अजमेर और टोंक जिलों से भारी बारिश के चलते जलभराव, तेज बहाव और लोगों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं. एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

नागौर जिले के लाम्पोलाई गांव में बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण नाली और तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं. रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र और खींवसर इलाके में खेतों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. सड़कों पर पानी भर गया है, निचले इलाकों में जलभराव से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सड़कों पर मछलियां तैरती नजर आ रही हैं.

बारिश से अजमेर में जनजीवन अस्त-व्यस्त
 
कोटा जिले के कैथून कस्बे में एक कार तेज बारिश के पानी में फंस गई. कार में 3 महिलाओं समेत कुल 5 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने कार को धक्का देकर पानी से बाहर निकाला. अजमेर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जहां दरगाह बाजार इलाके में एक युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल बचा लिया. शहर में बीते 48 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.

Advertisement

टोंक में भी बारिश का कहर जारी

टोंक जिले में भी बारिश का कहर जारी है. बनास नदी के तेज बहाव में 17 लोग फंस गए, जो पिकनिक मनाने गोलेड़ा से जलेरी गांव आए थे. ये सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, लेकिन बीच में ट्रॉली फंस गई. सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ओवरफ्लो हो चुके हैं बांध

इसी जिले के मालपुरा उपखंड क्षेत्र में टोरडी सागर और रामसागर बांध भी पूरी तरह भर गए हैं और अब ओवरफ्लो हो रहे हैं. बांधों के पानी के बहाव के चलते मालपुरा-टोडारायसिंह सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है. राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं, और लगातार निगरानी कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement