राजस्थान के भरतपुर में एक रिक्शा चालक नगर निगम से इस कदर नाराज हुआ कि पानी की टंकी पर चढ़ गया. इसके बाद कूदने की धमकी देने लगा. वो कॉलोनी में जलभराव होने से परेशान था. लोगों का दावा है कि इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों से गुहार भी लगाई गई थी. जब उनकी तरफ से ध्यान नहीं दिया गया तो रिक्शा चालक टंकी पर चढ़ गया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा.
दरअसल, मामला भरतपुर की जसवंत नगर कॉलोनी के वार्ड नंबर 12 का है. यहां बारिश के कारण कॉलोनी में पानी भर गया. इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से शिकायत भी की. मगर, किसी ने समस्या का समाधान नहीं निकाला.
टंकी से कूदने की धमकी देते हुए लगाए गंभीर आरोप
इससे परेशान रिक्शा चालक चंद्रभान मथुरा गेट थाना इलाके के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. उसने अपनी मांग दोहराते हुए खूब हंगामा किया. साथ ही कूदने की धमकी देते हुए स्थानीय नेताओं पर काम न करने का आरोप भी लगाया. इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा.
मजबूर होकर पानी की टंकी पर चढ़ा- रिक्शा चालक
रिक्शा चालक चंद्रभान ने बताया कि कॉलोनी में काफी समय से जलभराव की समस्या है. इस वजह से लोग परेशान हैं. समाधान के लिए कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई. मगर, किसी ने उनकी नहीं सुनी. इस कारण मजबूर होकर पानी की टंकी पर चढ़ा हूं.
इस मामले में मथुरा गेट थाना के एएसआई हरगोपाल ने बताया कि जलभराव की समस्या के चलते 54 साल का एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया था. काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतरा गया है.